Chhath Puja Holiday: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. पहली बार छठ पूजा में डेढ़ दिन की छुट्टी होने जा रही है. 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो जाएंगे. 28 तारीख को दिनभर दिल्ली सरकार में छुट्टी रहेगी. आमतौर पर दिल्ली में छठ के लिए सिर्फ एक दिन की छुट्टी का ऐलान होता था, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार ने छुट्टी के उस दायरे को बढ़ाकर डेढ़ दिन कर दिया है.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "… In 2021, the government filed an FIR against some people who went to celebrate Chhath at the Yamuna River under Section 188 IPC for public disobedience. The FIR was filed against them by invoking that section. Whatever FIRs or cases were… pic.twitter.com/GRavD8nvEs
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 22, 2025
2021 में दर्ज की गईं FIR होंगी वापस
बता दें कि छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फैसला किया है कि साल 2021 मे छठ पूजा करने गए लोगों पर FIR दर्ज की गई थीं, जो अब वापस ली जाएंगी. दिल्ली की सरकार ने सार्वजनिक अवज्ञा के लिए धारा 188 के तहत केस दर्ज किए थे. दिल्ली की वर्ततमान सरकार उन सभी शिकायतों और मामलों को वापस लेगी.
हर इलाके में बनाया गया है एक घाट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के लिए इस बार दिल्ली में करीब 1300 घाट बनाए गए हैं, जिनमें 17 प्रमुख घाट भी शामिल हैं. हर इलाके में एक घाट होगा और यमुना नदी के किनारे पर भी लोग छठ पूजा कर सकेंगे, लेकिन यमुना में कुछ भी विसर्जित करने की मनाही रहेगी. घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और भव्य सजावट वाला एंट्री गेट बनाया जाएगा.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "From today, wherever Chhath festival is celebrated in all of Delhi, our MLAs, Councillors, and MPs will go there to inspect the preparations and run cleanliness campaigns… Chhath Puja is on the 27th and 28th October, which will be celebrated… pic.twitter.com/dUKX55m8nJ
— ANI (@ANI) October 22, 2025
यमुना नदी की कराई गई है सफाई
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के लिए यमुना नदी की सफाई कराई गई है. जलकुंभी हटाने और पानी को साफ करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. हरियाणा से अतिरिक्त पानी भी मांगा गया है. यमुना के पानी की क्वालिटी जांचने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) हर 2 घंटे में पानी के सैंपल लेकर जांच कर रहा है. सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने इलाकों में बने घाटों पर सफाई करेंगे.
घाटों पर मिलेगी मेडिकल सर्विस
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. मेडिकल सर्विस मिलेगी, जिसके लिए डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. हर नगर निगम में घाट पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. सिंगल विंडो सिस्टम भी छठ पूजा के लिए बनया गया है. घाटों पर साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था रहेगी. छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. माहौल बनाने के लिए भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.









