दिल्ली सीएम हमला मामले में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने राजकोट, गुजरात से एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जो आरोपी राजेश का दोस्त है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे।
इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। दिल्ली पुलिस उन दस लोगों पर नज़र रख रही है जो कॉल और चैट के जरिए आरोपी के संपर्क में थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन 5 अन्य लोगों के बयान दर्ज करेगी जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से लिया गया है।
वहीं गिरफ्तार राजेश ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। राजेश ने बताया कि वह रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करना चाहता था लेकिन कड़ी सुरक्षा देखने के बाद उसने सिविल लाइंस इलाके में चाकू को फेंक दिया था। इतना ही नहीं, राजेश ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर जाने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट भी गया था लेकिन अदालत के बाहर भारी सुरक्षा देखकर वापस लौट आया।
5 दिन की हिरासत में राजेश
सुबह-सुबह जब सीएम अपने आवास में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं, तभी राजेश ने उन पर हमला कर दिया था। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था और फिर 21 अगस्त को उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने से पहले राजेश को मेडिकल जांच के लिए अरुणा आसिफ अली अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल हुआ। राजेश मूलरूप से गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में गिरफ्तारी वारंट और अदालती समन को लेकर नया नियम लागू, अब ऐसे किए जाएंगे डिलीवर
दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में खिमजी के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। पाने ऊपर हुए हमले को लेकर दिल्ली सीएम ने कहा कि वह इस घटना के बाद स्तब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए उनके काम पर एक कायराना प्रयास है।