---विज्ञापन---

दिल्ली का एक पोलिंग बूथ, जहां पड़े थे सिर्फ 6 वोट, EC के लिए चुनौती बना मतदान प्रतिशत बढ़ाना

Delhi Brar Square Polling Booth : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। दिल्ली में शनिवार को वोट डाले जाएंगे, लेकिन राजधानी में वोट प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। पिछले चुनाव में दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 6 वोट पड़े थे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: May 23, 2024 11:26
Share :
Voting
EC के लिए चुनौती बना दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाना।

Delhi Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ दो चरण बाकी हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दिल्ली की सात सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा, लेकिन चुनाव आयोग के लिए राजधानी का वोट प्रतिशत बढ़ाना चुनौती बना हुआ है। पिछले चुनाव 2019 में दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 6 वोट पड़े थे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

दिल्ली में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के बीच मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इन सबके बीच नई दिल्ली के कैंट इलाके में कम मतदान EC के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 2019 के चुनाव में नई दिल्ली क्षेत्र के 67 मतदान केंद्रों पर सिर्फ 32.41 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बचे दो चरणों में भाजपा कैसे करेगी 400 पार? केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा प्लान

सात बूथों पर 10% से भी कम मतदान

---विज्ञापन---

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली कैंट के सात पोलिंग बूथों पर 10 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ। बरार स्क्वायर पोलिंग बूथ पर 1333 मतदाता पंजीकृत थे, लेकिन सिर्फ 6 वोटरों ने ही अपने मत का इस्तेमाल किया था। दूसरे नंबर पर गोपीनाथ बाजार पोलिंग बूथ नंबर 67 है, जहां सिर्फ 11 वोट पड़े थे। गोपीनाथ बाजार पोलिंग बूथ नंबर 47 पर सिर्फ 21 लोगों ने वोट डाला था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली की सातों सीटों का कुछ ऐसा है समीकरण; देखिए क्या कहता है वरिष्ठ पत्रकार का Analysis?

इस बार वोटिंग प्रतिशत में सुधार की उम्मीद

चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में सुधार होगा। दिल्ली कैंट इलाके में 90 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि वे शनिवार को अपने मत का प्रयोग जरूर करें।

इन 7 मतदान केंद्रों पर 10% से भी कम मतदान

मतदान केंद्र मतदाता पड़े वोट प्रतिशत
बरार स्क्वायर 1333  6 0.45
गोपीनाथ बाजार (67) 1116 13 1.16
गोपीनाथ बाजार (47) 587 21 3.58
सुब्रतो पार्क (78) 1178 64 5.43
सदर बाजार (29) 832 51 6.13
सदर बाजार (28) 1083 69 6.37
सीबी नारायण (2) 1195  105 8.79

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 23, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें