---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू, महिला सम्मान योजना पर लग सकती है मुहर

Mahila Samman Yojana approval: दिल्ली में आज महिला सम्मान योजना लागू हो सकती है। इसको लेकर सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में इस योजना पर अप्रुवल लिया जा सकता है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 8, 2025 12:32
Delhi Cabinet meeting
Delhi Cabinet meeting

Delhi Cabinet meeting: दिल्ली में आज महिला सम्मान योजना को बीजेपी सरकार हरी झंडी दे सकती है। दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट से पास होने के बाद दिल्ली की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक से पहले इस योजना को लेकर कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है।

बता दें कि सरकार ने महिला सम्मान योजना को लेकर कुछ नियम और शर्तें लागू की है। जिसके अनुसार महिला का दिल्ली की निवासी होना जरूरी है। उसकी आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। परिवार इनकम टैक्स न भरता हो। महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। वह किसी सरकारी पद पर न हो। किसी अन्य योजना में सरकारी लाभ नहीं लेती हो। सम्मान राशि के लिए ई-रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Mahila Samriddhi Scheme: दिल्ली में किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये, कैबिनेट नोट में पढ़ें शर्तें

आज पोर्टल लाॅन्च करेंगे जेपी नड्डा

बता दें कि आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके लिए आज एक पोर्टल लाॅन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। इस योजना से दिल्ली की 20 लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः  दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये? क्या होंगी शर्तें, जानिए सबकुछ

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 08, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें