---विज्ञापन---

दिल्ली

बजट में क्या छुपा रही है सरकार? आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिख उठाए कई सवाल

बीते दिन दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं के साथ-साथ सभी सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने इस बजट पर कई सवाल उठाए हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 26, 2025 10:57
Delhi Budget 2025 Atishi Marlena

25 मार्च को दिल्ली बजट 2025 पेश किया गया। दिल्ली में भाजपा सरकार ने ये बजट 26 साल बाद बजट पेश किया है। इसमें कई बड़े ऐलान किए गए। इस बजट को लेकर विधानसभा नेता विपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। आतिशी का कहना है कि बजट पर चर्चा के लिए कम समय दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि चर्चा के लिए बस एक घंटे का ही समय क्यों दिया गया? इसके अलावा उन्होंने कहा कि बजट में ऐसा क्या है जिसे सरकार छुपाना चाह रही है? आतिशी ने इकॉनमिक सर्वे पेश न करने पर भी सवाल उठाए हैं। जानिए उन्होंने चिट्ठी में और क्या कुछ लिखा?

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी

आतिशी ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखकर बजट पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा कि ‘कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में वार्षिक बजट 2025-26 पेश किया। उन्होंने कहा कि आप एक अनुभवी विधायक और उससे भी अधिक अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं। इसके नाते आप अच्छे से जानते हैं कि बजट अनुमान किसी भी विधानसभा में पेश किया जाने वाला सबसे खास दस्तावेज होता है। इसे पेश किए जाने के बाद, इस पर कई दिनों तक चर्चा की जाती है। चर्चा में दोनों पक्षों के विधायक अपने-अपने विचार रखते हैं। बजट को विधानसभा द्वारा अंतिम रूप से पारित किए जाने से पहले वित्त मंत्री उन सभी मुद्दों पर जवाब देते हैं।’ आतिशी ने आगे लिखा कि ‘यह चर्चा और बहस न केवल विधायकों के लिए जरूरी होती है, बल्कि इस पर दिल्ली के मतदाता और देश भर के लोग भी बारीकी से नजर रखते हैं।’

---विज्ञापन---

Delhi Budget 2025

केवल एक घंटा चर्चा क्यों?

आतिशी ने बजट पर एक घंटा चर्चा होने पर कहा कि ‘इस तरह से बजट पर चर्चा कैसे हो सकती है? क्या 70 विधायकों वाली विधानसभा सालाना बजट पर चर्चा करने में बमुश्किल एक घंटा लगाएगी?’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ऐसा लगता है कि सरकार बजट पर लंबी चर्चा से सरकार बचना चाहती है, जो बेहद चिंताजनक है।’ इसके अलावा उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करने को लेकर भी सवाल उठाए। जिसमें कहा गया कि ‘सरकार ने सभी संसदीय परंपराओं के खिलाफ जाकर आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया। इसके अलावा बजट पर चर्चा को दूसरे मुद्दों के बीच में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बजट पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हवा-हवाई बजट…दिल्ली सरकार के बजट पर क्या बोलीं पूर्व CM आतिशी? आंकड़ों को बताया फर्जी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 26, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें