Delhi Blast Case Update: दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए कार धमाके की NIA जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. NIA पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुजम्मिल ने 6.5 लाख रुपये में AK-47 खरीदी थी, जो बाद में डॉक्टर आदिल के अनंतनाग हॉस्पिटल के लॉकर से बरामद हुई थी. मुजम्मिल ने 26 कुंतल NPK भी खरीदा था.
वहीं उमर और मुजम्मिल अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान में बैठै अलग-अलग हैंडलर के संपर्क में थे. मुजम्मिल मंसूर नामक हैंडलर और उमर हसीम नामक हैंडलर के संपर्क में था. यह दोनों हैंडलर इब्राहिम नामक हैंडलर के लिए काम करते थे. साल
2022 में मुजम्मिल, आदिल और उनका बड़ा भाई मुजफ्फर ओकासा नामक हैंडलर के कहने पर तुर्की गए थे.
तुर्की से तीनों को अफगानिस्तान भेजने की प्लानिंग थी, लेकिन नहीं जा पाए. फिर 5 दिन बाद तीनों ओकासा हैंडलर से मिले, जिसका कनेक्शन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से था. उमर ने डीप फ्रीजर खरीदा थ, जिसमें वह केमिकल रखता था और कुछ केमिकल उसने अल फलाह यूनिवर्सिटी की लैब से चोरी किए थे. उमर और मुजम्मिल दोनों के कमरे से नमूने मिले हैं.
जांच में पता चला है कि तीनों हैंडलर टेलीग्राम ID के जरिए ओकासा के संपर्क में आए थे और उमर को अमोनियम नाइट्रेट के साथ विस्फोटक बम तैयार करने का टास्क दिया गया था. विदेश में बैठे आकाओं ने करीब 200 अलग-अलग प्रकार के वीडियो भेजे थे और कहा था कि खुद से विस्फोटक तैयार करो. इसे बनाने का तरीका और कैसे हमला करना है, वीडियो में है.










