---विज्ञापन---

दिल्ली

Rekha Gupta Cabinet के 6 मंत्री कौन? जिन्होंने दिल्ली की नई CM के साथ शपथ, किसे मिले कौन से पद?

CM Oath Ceremony: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ है, इसमें सीएम के साथ-साथ 6 अन्य मंत्री भी शपथ ले चुके हैं। आइए जान लेतें हैं किसे क्या पद मिला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 20, 2025 15:15
CM Oath Ceremony
CM Oath Ceremony

CM Oath Ceremony:  विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी की सीट से चुनाव जीतने वाली रेखा गुप्ता ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है।  एक बार मेयर और 3 बार पार्षद रह चुकीं रेखा ने रामलीला मैदान से जिंदगी की नई पारी शुरू कर ली है। नई सीएम के साथ 6 और चेहरे हैं जो कैबिनेट का हिस्सा बने हैं। जान लेते हैं कि वो कौन से चेहरे हैं जिन्होंने नई सीएम के साथ शपथ ली है। दरअसल 27 साल के बाद बीजेपी का वनवास खत्म हुआ है जो उनके लिए बड़े हर्ष की बात है। चलिए ये भी जान लेते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह में किस मंत्री को क्या पद मिला।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम बनने पर रेखा गुप्ता को मिल रहीं बधाइयां, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने याद दिलाए वादे

---विज्ञापन---

इन 6 नेताओं ने भी ली शपथ

दिल्ली की नई सीएम बनीं  रेखा गुप्ता के साथ 6 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।  आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन से वो लोग हैं जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं ये भी जान लेते हैं कि उन्हें क्या-क्या पद मिले।

1. श्री प्रवेश साहिब सिंह

सबसे पहला नाम है प्रवेश साहिब सिंह का जो सीएम पद के दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने नई दिल्ली सीट दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हराया और 3 हजार से अधिक अंतर से चुनाव जीता है। उन्होंने आज सीएम पद की शपथ ले ली है।

2. श्री आशीष सूद

लिस्ट में अगला नाम श्री आशीष सूद का है जिन्होंने जनकपूरी से जीत हासिल की। वो आज सीएम बनीं रेखा गुप्ता के साथ शपथ ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की बेटी के हाथ दिल्ली की कमान, रेखा गुप्ता को ओपी धनखड़ ने दिया 501 रुपये का शगुन

3. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी की सीट पर सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन से जीत पाई। आज वो भी सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

4. श्री रविंद्र सिंह

बवाना से बीजेपी की सीट पर जीत पाने वाले श्री रविंद्र सिंह का नाम भी इस लिस्ट में है जो आज सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले मंंत्री बन गए हैं।

5. श्री कपिल मिश्रा

करावल नगर से बीजेपी की सीट पर शानदार जीत पाने वाले श्री कपिल मिश्रा भी आज मंत्री पद की शपथ ले ली है।

6. डॉ पंकज कुमार सिंह

विकासपुरी से बीजेपी की सीट पर जीत पाने वाले डॉ पंकज कुमार सिंह ने भी आज शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा कत्ल हुआ मां…इंसाफ दिलाओ’, मृत विवाहिता ने ऐसे पकड़वाया ‘कातिल पति’

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 20, 2025 06:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें