---विज्ञापन---

संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज को दिखाए कड़े तेवर, दी AAP में जाने की सलाह

Delhi Assembly Election : दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पर भड़क गए और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की सलाह दे दी। जानें पूर्व मुख्यमंत्री को AAP में शामिल होने की सलाह क्यों मिली?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 9, 2025 15:57
Share :

Delhi Assembly Election : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। विरोधी नेताओं और पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी हो ही रही है लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपनी ही पार्टी के एक सीनियर नेता से कहा है कि आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाइए।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चौहाण ने कहा था कि दिल्ली का चुनाव अहम है। मुझे लगता है कि केजरीवाल वहां जीत जाएंगे। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है लेकिन अच्छा होता अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता। महाराष्ट्र में बैठकर दिल्ली में क्या हो रहा है, इसके बारे में ज्यादा कहना मुश्किल होगा।”

---विज्ञापन---

क्या बोले संदीप दीक्षित?

पृथ्वीराज चौहाण के इसी बात पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस से बेहतर काम आम आदमी पार्टी ने किया है तो उन्हें आप में शामिल हो जाना चाहिए। आप सीनियर लीडर होंगे लेकिन अगर आपको ज्ञान नहीं तो मैं कहूंगा कि इस तरह के बयान देकर अज्ञानता ना दिखाया करें।


संदीप दीक्षित ने दोबारा कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस का समर्थन नहीं करना चाहिए तो उन्हें पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेताओं के बीच सामने आए विरोधाभास ठीक संकेत नहीं माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Tirupati Stampede के डराने वाले वीडियो, चीख पुकार के बीच गई थी 6 भक्तों की जान

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है। आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और किसी भी चुनावी सभा के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 09, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें