Delhi Alipur Dayal Market Fire Case: दिल्ली के अलीपुर के दयाल मार्केट में 15 फरवरी की शाम लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है। आग में एक कांस्टेबल समेत 4 अन्य लोग भी झुलस गए हैं। मरने वाले लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और कांस्टेबल करमबीर के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Delhi: Search operation underway after a fire broke out at a Paint factory in Alipur yesterday, killing 11 people.
---विज्ञापन---As per Director of Delhi Fire Services, Atul Garg, "2 more persons are likely trapped" pic.twitter.com/HKUT0yT8UL
— ANI (@ANI) February 16, 2024
---विज्ञापन---
4 घंटे में आग पर पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:25 बजे हमें फोन आया कि एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। इस पर छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हम 4 घंटे में आग पर काबू पाने में सफल रहे, लेकिन 11 लोगों की जान चली गई है। सभी मजदूर हैं।
#WATCH | On the Alipur fire incident, Director of Delhi Fire Services, Atul Garg says, "At around 5:25 pm, we got a call that a fire broke out in a paint factory. Six fire tenders were sent to the spot. We were able to control the fire in 4 hours but 11 people have lost their… pic.twitter.com/mbQKwYwWzn
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह भी पढ़ें: भारत बंद, टोल प्लाजा पर कब्जा और बड़े पैमाने पर आंदोलन… सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में किसान
सर्च ऑपरेशन जारी
अतुल गर्ग ने बताया कि चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी भी हमें 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the main market of Alipur. Fire tenders at the spot, efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/M5dvY3Q6er
— ANI (@ANI) February 15, 2024
8 दुकानों तक फैली आग
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे दो पेंट और रसायन गोदामों में लग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुताबिक, आग दो गोदामों के अलावा करीब आठ दुकानों तक फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग बाजार में जमा हो गए। हमने आग बुझाने की काफी कोशिश की।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest LIVE: किसान आंदोलन का आज चौथा दिन, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?