---विज्ञापन---

अस्पताल में हुई मौत, घर पहुंचते ही जिंदा हो गई महिला! हर कोई हैरान

Woman Alive After Death : झारखंड में एक महिला की मौत हो गई, अंतिम संस्कार के लिए उसे बिहार लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में वह जिंदा हो गई।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 15, 2024 16:04
Share :
Women Alive After death
मरकर जिंदा हुई महिला

Woman Alive After Death: मरकर जिंदा होने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन क्या सच में आपने किसी के मर जाने के बाद जिंदा होने की खबर सुनी है? बिहार में एक ऐसी ही घटना हुई है, जहां एक बुजुर्ग महिला की पहले मौत हो गई और जब उसे जन्मस्थान लाया गया तो जिंदा हो गई।

बताया जा रहा है कि झारखंड के गढ़वा में रामवती देवी अपने परिजनों के साथ रहती थीं, 11 फरवरी को रामवती देवी की तबियत खराब हो गई। परिजनों उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बुजुर्ग महिला को लेकर अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद निकल पड़े।

---विज्ञापन---

18 घंटे बाद कैसे जिंदा हुई महिला

मृत घोषित होने के करीब 18 घंटे बाद जब रामवती देवी का शव बिहार पहुंचा तो परिजनों ने उनके शरीर में हरकत देखा। शरीर में हरकत देखते ही परिजन बेगूसराय के एक अस्पताल पहुंचे और महिला को डॉक्टर्स को दिखाया। डॉक्टरों ने बताया कि रामवती देवी जिंदा हैं।

अब डॉक्टर रामवती देवी का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि तबियत में सुधार हो रहा है। उनके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी। डॉक्टर ने यह भी कहा कि महिला भी नार्मल है। यह एक चमत्कार है। आगे क्या होगा पता नहीं लेकिन फिलहाल अभी ठीक है।

---विज्ञापन---


डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि उनका हार्ट ब्लॉक हुआ है और सांस रुक गई हो लेकिन गाड़ी में सफर के दौरान लगे झटके के कारण नेचुरल CPR हो गया और हार्ट चलने लगा। अब आगे क्या होगा पता नहीं लेकिन इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 30 सेकंड में मोतियाबिंद का शर्तिया इलाज, बाबा के चमत्कार के आगे AIIMS के डॉक्टर भी फेल! Watch Video

अब इस खबर को सुनकर कोई इसे चमत्कार कह रहा है तो कोई इस पर हैरानी जता रहा है कि आखिर ये कैसे हो सकता है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन रामवती देवी जिंदा है और वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं। यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई है ।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 15, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें