DDA Flats Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 6 जनवरी 2025 को सबका घर आवास योजना निकाली। इस योजना को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाया गया। सबका घर आवास योजना के लिए बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू हुई, लेकिन किफायती फ्लैट्स की मांग को देखते हुए इसमें नए फ्लैट्स जोड़े गए हैं। सिरसपुर और लोकनायकपुरम के आवासीय क्षेत्रों में 828 फ्लैट्स निकाले हैं। इसी महीने इन फ्लैटों के लिए बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, DDA की एक योजना और चल रही है, जानें उसके लिए कब तक बुकिंग की जा सकती है?
नए फ्लैट्स की बुकिंग
दिल्ली में DDA ने सस्ते फ्लैट्स देने के लिए सबका घर आवास योजना निकाली है। जिसमें 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्कीम में प्राधिकरण ने एक बार फिर से फ्लैट्स की संख्या को बढ़ा दिया है। सिरसपुर में 624 और लोकनायकपुरम में 204 फ्लैट्स निकाले गए हैं। लो इनकम ग्रुप (LIG) वर्गों के लिए निकाले गए इन 828 फ्लैट्स के लिए बुकिंग 18 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू की जाएगी। इसके पहले इस स्कीम में प्राधिकरण ने 1500 नए फ्लैट जोड़ने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि इस स्कीम की शुरुआत में कुल 6,810 फ्लैट लॉन्च किए गए थे, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में घर सस्ते खरीदने की लास्ट डेट कब? पढ़ें दोनों योजनाओं से जुड़ी पूरी डिटेल
फ्लैट्स की कीमत कितनी?
प्राधिकरण ने सिरसपुर में जो फ्लैट निकाले हैं, उसकी शुरुआती कीमत 17.41 लाख से 17.71 लाख तक है। जिनको 25 फीसदी डिस्काउंट के साथ 13.3 से 13.55 लाख रुपये तक में दिया जा रहा है। वहीं, लोकनायकपुरम में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 26.98 लाख से 28.47 लाख रुपये तक है, जो डिस्काउंट के बाद 20.20 से 21.4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लैट्स की इस कीमत में पानी कनेक्शन शुल्क शामिल नहीं किया गया है। इस स्कीम के तहत जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, वह लोग फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रमिक आवास योजना भी चलाई जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। इस स्कीम के तहत 31 मार्च तक फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आखिरी मौका! DDA की ‘सस्ता घर स्कीम’… इस महीने खत्म हो जाएगी बुकिंग, पढ़िए अपडेट