Cyclone Montha Impact on Delhi-NCR: चक्रवाती तूफान मोन्था के असर से जहां दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में भी मौसम करवट बदला रहा है. दिल्ली-NCR का मौसम आज खराब है. बीती रात से ठंडी हवाएं चल रही हैं ओर आसमान में बादल छाए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज रात तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. आने वाले दिनों में सुबह-शाम कोहरा छा सकता है.
---विज्ञापन---— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 27, 2025
पश्चिमी विक्षोभ का भी पड़ा असर
IMD के अनुसार, 27 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जो 29 अक्टूबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे उत्तर भारत के राज्यों को प्रभावित कर सकता है. 9 राज्य आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड 30 अक्टूबर तक तूफान का असर झेलेंगे. इन राज्यों में हल्की से लेकर भारी तक ठंडी तूफानी हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है, जिससे मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और कोहरा छाने लगेगा.
#WATCH | Odisha: Rough sea, strong winds and rainfall in Ganjam district this morning, due to the impact of cyclone #Montha
Visuals from Aryapalli of Ganjam District. pic.twitter.com/SNRExjlOyi---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 28, 2025
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
बता दें चक्रवाती तूफान मोन्था के असर से झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के कई जिले में बारिश हुई. दिल्ली और नोएडा में भी बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. रात को ठंडी हवाएं चलीं, जो सुबह तक जारी हैं और आज फिर बादल छाए हुए हैं, शाम तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरने के बाद 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं केरल में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसमें डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई.










