---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता हमला मामले में बड़ी खबर, आरोपी राजेश खिमजी को राजकोट ले जा सकती है पुलिस

पुलिस के अनुसार घटनाक्रम की पूरी कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद इस केस में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। आरोपी के मोबाइल डिटेल निकाले गए हैं।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Aug 21, 2025 09:44
rekha gupta slapped,rekha gupta slapped video, delhi cm slapped, rekha, cm rekha gupta,rekha gupta, delhi cm, delhi cm attacked, rekha gupta attack, delhi cm attack, rekha gupta news, delhi cm rekha gupta, रेखा गुप्ता, bjp
रेखा गुप्ता और हमला करने वाला आरोपी राजेश खिमजी

Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता हमला मामले में बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश खिमजी को राजकोट ले जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे पुलिस की मंशा पूरे घटनाक्रम में हमले के पीछे की संभावित साजिश और राजनीतिक मंशा का पर्दाफाश करना है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है क्या यह दिल्ली की सियासत को अस्थिर करने की कोशिश थी? हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पांच दिन की पुलिस रिमांड मिली है। रिमांड में उससे पूरी घटना और उसने इसे क्यों अंजाम दिया इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, क्यों आरोपी को राजकोट लेकर जाएगी पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनाक्रम की पूरी कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद इस केस में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। आरोपी के मोबाइल डिटेल निकाले गए हैं, उसने किस शख्स से कितनी बार और कब-कब बात की इसका पता किया गया है। राजकोट से दिल्ली के बीच के सफर और सीएम दिल्ली पर हमला करने तक आरोपी की हर मूवमेंट का पता लगाने के लिए उसे राजकोट लेकर जाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

रेकी से साबित होता है हमला है सुनियोजित साजिश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेश खिमजी को पुलिस ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनमें आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया की गिरफ्तारी, उसका आपराधिक इतिहास, और हमले की सुनियोजित साजिश होने की आशंका शामिल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में सुनियोजित साजिश का दावा कर रही है। आरोपी का शालीमार बाग स्थित सीएम आवास की रेकी करना, आरोपी के सीसीटीवी वीडियो और फोन डिटेल साजिश को साबित करते हैं।

सीएम के नजदीक जाने पर होगी रोक, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 5 FIR

फिलहाल पांच दिन की रिमांड में पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मामले में आरोपी से पूछताछ कर इस हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। बता दें राजेश खिमजी सकरिया के खिलाफ पहले से 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार में वह बरी भी हो चुका है। पुलिस इस केस में सीएम की सुरक्षा में चूक एंगल को भी देख रही है। जिसके बाद अब सीएम की जनसुनवाई में किसी फरियादी के मुख्यमंत्री के ज्यादा नजदीक जाने पर रोक लगा दी गई है।

First published on: Aug 21, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.