Chhath 2025 Traffic Advisory: छठ पूजा के दौरान दिल्ली और नोएडा में 2 दिन 27 और 28 अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसके लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से एडवाइजरी का पालन करके ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई है. घाटों तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कालिंदी कुंज, कुलेशरा और हरनंदी नदी समेत कई घाटों के पास रूट डायवर्ट किए जाएंगे, लेकिन ट्रैफिक एडवाइजरी से इमरजेंसी व्हीकल्स को छूट मिलेगी और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: ‘बिहार की कोकिला’ शारदा सिन्हा के 5 सुपरहिट छठ गीत, जिनके बिना अधूरा है महापर्व
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, यमुना नदी पर कालिंदी कुंज, हरनंदी नदी पर कुलेशरा के अलावा चोटपुर, बहलोपुर और नोएडा स्टेडियम के पास बने घाटों तक जाने वाली सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा. DCP ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि छठ पर्व के दौरान आवाजाही करते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर या आपातस्थिति में हेल्पलाइन नंबर 99710-09001 पर कॉल करें. जहां-जहां घाट बने हैं, वहां-वहां सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगा, इसलिए लोगों से अपील है कि वे डायवर्ट किए गए रूट पर जाने से बचें.
यह भी पढ़ें: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में बड़ा ऐलान, पहली बार मिलेगी डेढ़ दिन की छुट्टी, 1000 से ज्यादा होंगे घाट
2 दिन डायवर्ट रहेंगे यह सभी रूट?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की तरफ भेजा जाएगा. यहां से ट्रैफिक DND और चिल्ला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा. सेक्टर-37 से कालिंदी बॉर्डर तक जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की तरफ भेजा जाएगा, जहां से ट्रैफिक DND और चिल्ला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा.
सूरजपुर से कुलेशरा तक जाने वाली गाड़ियों को कच्ची सड़क पर बने चौराहे से चौगानपुर गोलचक्कर की तरफ भेजा जाएगा, जो बिसरख गोलचक्कर से होते हुए आगे जाएगा. सोरखा और बिसरख से आने-जाने वाले ट्रैफिक को ककराला से डायवर्ट किया जाएगा. किसान चौक से पर्थला जाने वाली गाड़ियों को सोरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो बिसरख होते हुए पर्थला पहुंचेगा. पर्थला से किसान चौक तक जाने वाले रूट को सोरखा और बिसरख की ओर डायवर्ट किया जाएगा.










