दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खुफिया एजेंसी इसको लेकर अलर्ट हो गईं हैं. ताज पैलेस एक फाइव स्टार होटल है. यह दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में है. यहां अक्सर कई डिप्लोमेट, नेता, बिजनेसमेन समेत कई वीआईपी और वीआईआईपी ठहरते हैं. इसी वजह से खुफिया एजेंसी इस धमकी को बेहद संवेदनशीलता से देख रही हैं. एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. 12 सितंबर को दिल्ली और मुबंई हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
धमकी निकली अफवाह
किसी बदमाश ने होटल मैनेजमेंट को मेल भेजकर बम की धमकी दी थी. धमकी मिलते ही पुलिस और एजेंसियां मामले में तुरंत जुट गईं. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह जांच में कुछ नहीं मिला. इसके बाद अफवाह करार दिया गया. वहीं ताज पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि गहन सुरक्षा जांच के बाद धमकी झूठी निकली. हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम लगातार सतर्क हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर
मुंबई और दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी भी निकली अफवाह
12 सितंबर की दोपहर को पहले दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कोर्ट खाली कराना शुरू कर दिया. बदमाशों ने 3 कोर्ट रूम में बम होने की बात कही थी. साथ ही दोपहर 2 बजे तक कोर्ट परिसर खाली करने की धमकी दी थी. पुलिस ने वकील, जज, स्टॉफ को कोर्ट से बाहर निकाल लिया था. कुछ ही देर बाद मुंबई हाईकोर्ट में बम की धमकी का मेल आया. मुंबई पुलिस ने वहां भी सभी को बाहर निकाल दिया था। कई घंटों तक दोनों हाईकोर्ट का काम बाधित रहा था. जांच में पता चला कि दोनोंं कोर्ट के लिए मिले मेल फर्जी थे.
यह भी पढ़ें: बम निरोधक दस्ता कैसे करता है काम? किन उपकरणों से लैस होती टीम, 3 पॉइंट में समझें