दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की वजह सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी राजेश खिमजी सीएम के पास किसी आरोपी को जेल से छुड़वाने की फरियाद लेकर पहुंचा था। आरोपी राजेश गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि आरोपी किसे छुड़वाने की फरियाद लेकर आया था और उससे उसका क्या रिश्ता था।
बता दें कि 20 अगस्त की सुबह सीएम रेखा गुप्ता अपने अवास पर जनसुनवाई कर रहीं थीं। तभी फरियादी के रूप में राजेश भाई खिमजी शिकायती पत्र लेकर वहां पहुंचा। पहले उसने शिकायती पत्र लहराया, फिर चिल्लाया और अचानक सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोल दिया। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
बीजेपी नेता ने थप्पड़ के दावे को किया खारिज
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले में दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम को आरोपी ने थप्पड़ नहीं मारा है। सीएम का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की थी। इससे धक्का-मुक्की हुई और सीएम का सिर टेबल के कोने से टकरा गया। अभी सीएम की स्थिति स्थिर है।