Atishi on Delhi Government: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर से नई सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली में पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस और पुरानी गाड़ियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा। आतिशी पहले भी इस मामले पर सरकार को घेरती नजर आ चुकी हैं। अब एक बार फिर से पूर्व सीएम ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘CAQM की रिपोर्ट भाजपा की पोल खोलती है।’ उन्होंने सरकार और कार स्क्रैपर्स की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया।
‘मिडिल क्लास को किया जा रहा परेशान’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा दिल्ली के मिडिल क्लास को परेशान कर रही है। सरकार ने बिजली की बढ़ती कीमतों, बिजली कटौती हो और स्कूल फीस को लेकर मिडिल क्लास को परेशान किया है।’ आतिशी ने आगे कहा कि ‘जो गाड़ियां मिडिल क्लास ने मेहनत से खरीदी हैं, उनको कबाड़खाने में भेजा जाएगा। अगर भाजपा वाकई सीरियस होती, तो इस पर कोई कानून लेकर आती।’
ये भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान दिल्ली के निजी संस्थानों पर क्या होगा असर? CTI चेयरमैन ने दिया जवाब
#WATCH | Delhi: Leader of Opposition in the Delhi Assembly and former Chief Minister of Delhi, Atishi, says, “CAQM’s order exposes the BJP. The BJP is troubling Delhi’s middle class, whether it’s the rising electricity prices, power cuts, or school fees. Now, second-hand vehicles… https://t.co/V6911qPOae pic.twitter.com/9ftwu8D8qY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 9, 2025
पूर्व सीएम ने सरकार से स्पेशल सेशन बुलाने की बात कही। आतिशी ने कहा कि ‘इस पर विपक्ष सरकार का साथ देगा।’ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा कार स्क्रैपर्स, कार डीलर्स और कार बनाने वालों से मिली हुई है। इसलिए उनका 62 लाख गाड़ियों को जब्त करने का प्लान है।’
CAQM ने क्या कहा?
दिल्ली में पिछले दिनों सरकार ने एक नियम बनाया, जिसमें 10 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का आदेश था। हालांकि, इस फैसले पर दोबारा से विचार किया जा रहा है, जिसको देखते हुए इसे नवंबर से लागू करने का फैसला किया गया है। इस पर CAQM ने कहा कि ‘दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और सोनीपत में 1 नवंबर से और बाकी एनसीआर के हिस्सों में 01.04.2026 से लाइफ खत्म हो चुकी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Good News: दिल्ली में पुराने वाहनों को इस तारीख तक मिलेगा फ्यूल, सरकार ने हटाया बैन