Delhi News: दिल्ली अध्यादेश बिल के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अमित शाह के पास बिल का समर्थन करने के लिए पुख्ता तर्क नहीं थे, उन्होंने कोई भी वाजिब तर्क नहीं दिया। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा बिल जो दिल्ली के लोगों का अधिकार छीनता है उसे इंडिया गठबंधन कभी पास नहीं होने देगा।
फालतू बातें कर रहे थे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ लोकसभा में अमित शाह जी ने दिल्ली के लोगों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोला। बिल का समर्थन करने के लिए उनके पास कोई भी वाजिब तर्क नहीं था। वह बस इधर उधर की फालतू बातें कर रहे थे। जबकि यह वो भी जानते हैं कि वह गलत कर रहे हैं।’ लेकिन दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला यह बिल है। लेकिन इंडिया ऐसा होने नहीं देगा।’
आज लोक सभा में अमित शाह जी को दिल्ली वालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते सुना। बिल का समर्थन करने के लिये उनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं है। बस इधर उधर की फ़ालतू बातें कर रहे थे। वो भी जानते हैं वो ग़लत कर रहे हैं।
ये बिल दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है। उन्हें…
---विज्ञापन---— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 3, 2023
बता दें कि दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर लोकसभा की कार्यवाही हंगामेदार रही। आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को भी सस्पेंड कर दिया गया। उनको इस पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। बता दें कि यह बिल लोकसभा से पास हो चुका है।
इंडिया के सांसदों ने किया वॉकआउट
वहीं दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर विपक्ष यानि इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में टकराव की स्थिति बनती रही है।
ये भी देखें: Delhi Ordinance Bill : दिल्ली सेवा विधेयक बिल पर राज्यसभा में किसका पलड़ा भारी?