---विज्ञापन---

दिल्ली

‘जहरीली’ सांसों से घुटती दिल्ली के लिए खुशखबरी, आज होने वाली है कृत्रिम बारिश, एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान

Artificial Rain in Delhi: दिल्ली में आज कृत्रिम बारिश कराई जा रही है. IIT कानपुर से उड़कर एयरक्राफ्ट मेरठ के रास्ते दिल्ली पहुंचा और बाहरी दिल्ली के इलाकों में क्लाउड सीडिंग करके कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. इससे वायु प्रदूषण और घुटन भरी सांसों से राहत मिलने की उम्मीद है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 28, 2025 14:27
artificial rain | cloud seeding | delhi
वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा रही है.

Artificial Rain in Delhi: वायु प्रदूषण के कारण जहरीली सांसों से घुटती दिल्ली के खुशखबरी है. आज दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा रही है, जिसके लिए एयरक्राफ्ट कानपुर से उड़ान भर चुका है और मेरठ होते हुए वह दिल्ली पहुंचेगा. नॉर्थ दिल्ली और बाहरी इलाकों में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. बता दें कि IIT कानपुर के सेसना एयरक्राफ्ट से दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने आज सुबह ही मीडिया को बताया था कि कानपुर में जैसे ही मौसम साफ होगा, सेसना एयरक्राफ्ट वहां से उड़ान भरेगा. अगर विमान उड़ान भरने में कामयाब होता है तो आज दिल्ली में क्लाउड सीडिंग की जाएगी. क्लाउड सीडिंग के जरिए दिल्ली में बारिश होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली में 29 अक्टूबर को पहली कृत्रिम बारिश संभव हो जाएगी.

---विज्ञापन---

कृत्रिम बारिश में खर्च होंगे 3.21 करोड़

बता दें कि क्लाउड सीडिंग सिल्वर आयोडाइड, पोटैशियम आयोडाइड, ड्राई आइस यानी ठोस कार्बन-डाइ-ऑक्साइड को मिलाकर बना लिक्विड प्रोपेन बादलों में छिड़का जाता है, जिससे बने बर्फ के क्रिस्टल जमीन पर गिरते हैं और बारिश होती है. हवाई जहाज से इन्हें छिड़का जाता है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 7 मई को कैबिनेट मीटिंग में 3.21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. 25 सितंबर को IIT कानपुर के साथ MOU साइन किया गया, जिसके तहत क्लाउड सीडिंग के लिए 5 परीक्षण उत्तर-पश्चिम दिल्ली में किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

दिल्ली में AQI का स्तर ‘बेहद खराब’

बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब कैटेगरी का हो गया है. आज मंगलवार सुबह धुंध छाई और आसमान में हल्के बादल भी छाए. 2 दिन से आसमान में बादल छाए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही, जिस वजह से दिल्ली और नोएडा की हवा काफी घुटन भरी हो गई है. धुंध छाई है, लेकिन उससे ज्यादा मोटी स्मॉग की चादर बिछी है. मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है कि 27-28 और 29 को दिल्ली में बारिश का मौसम रहेगा, लेकिन बारिश नहीं हुई, इसलिए दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी की.

First published on: Oct 28, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.