---विज्ञापन---

दिल्ली में कल बंद रहेंगे सभी बाजार, सीटीआई ने मार्केट एसोसिएशन्स से बात कर किया ऐलान

अमित पांडे, नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार 4 दिसंबर को सभी बाजार बंद रहेंगे। सीटीआई ने मार्केट एसोसिएशन्स से बात कर बंद की घोषणा की है। दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा छुट्टी की औपचारिक घोषणा नहीं करने से व्यापारी असमंजस की स्थिति में थे। सीटीआई ने बताया कि दिल्ली में 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 3, 2022 23:28
Share :
Markets in Delhi
Markets in Delhi

अमित पांडे, नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार 4 दिसंबर को सभी बाजार बंद रहेंगे। सीटीआई ने मार्केट एसोसिएशन्स से बात कर बंद की घोषणा की है। दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा छुट्टी की औपचारिक घोषणा नहीं करने से व्यापारी असमंजस की स्थिति में थे। सीटीआई ने बताया कि दिल्ली में 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव को लेकर किसी भी तरह की छुट्टी की औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी, जिसको लेकर व्यापारियों में काफी भ्रम था।

सभी होलसेल और रिटेल बाजार बंद रहेंगे

दरअसल, होलसेल बाजारों में तो रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन दिल्ली के ज्यादातर रिटेल बाजार जैसे करोल बाग, गांधी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, साउथ एक्स, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा आदि रविवार को खुले रहते हैं। व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बन गई थी कि क्या ये बाजार चुनाव के दिन खुले रहेंगे? सीटीआई ने इसे लेकर इन बाजारों के व्यापारी नेताओं से बात की और सभी ने मिलकर 4 दिसंबर के बंद का औपचारिक निर्णय लिया है। इसलिए 4 दिसंबर को दिल्ली के सभी होलसेल और रिटेल बाजार बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 03, 2022 11:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें