---विज्ञापन---

AAP ने MCD पर लगाया 35 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी के पूर्णिमा सेठी अस्पताल के निर्माण में हुए 35 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया। AAP विधायक आतिशी ने बयान जारी कर कहा कि जो पूर्णिमा सेठी अस्पताल 2005 में 6 करोड़ 70 लाख में बनना था। अबतक 35 करोड़ खर्च करने के बावजूद बीजेपी एमसीडी […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 6, 2022 20:18
Share :
Delhi AAP Minister Atishi Marlena

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी के पूर्णिमा सेठी अस्पताल के निर्माण में हुए 35 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया। AAP विधायक आतिशी ने बयान जारी कर कहा कि जो पूर्णिमा सेठी अस्पताल 2005 में 6 करोड़ 70 लाख में बनना था। अबतक 35 करोड़ खर्च करने के बावजूद बीजेपी एमसीडी अस्पताल का निर्माण पूरा नहीं कर पाई है।

भाजपा ने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का वादा किया था जिसमें वह पूरी तरह फेल हो गई है। एक तरफ केजरीवाल सरकार अत्याधुनिक अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी एक अस्पताल का निर्णाम तक पूरा नहीं करा पा रही है। दिल्लीवालों ने मन बना लिया है कि अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार चाहिए।

---विज्ञापन---

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालका जी से विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले 15 साल से दिल्ली की एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ दो चीजें की हैं, पहला भ्रष्टाचार और दूसरा कुशासन। इस भ्रष्टाचार और कुशासन का खामियाजा दिल्ली के लोग भुगत रहे हैं। इसी भ्रष्टाचार और कुशासन का एक बहुत बड़ा प्रतीक है कालकाजी में बना हुआ या कहें कि कालकाजी में आधा बना हुआ पूर्णिमा सेठी अस्पताल।

2005 में एमसीडी ने पूर्णिमा सेठी अस्पताल बनाने की शुरुआत की थी। यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनना था, जिसका कुल खर्चा 6 करोड़ 70 लाख आना था। लेकिन पूर्णिमा सेठी अस्पताल 2005 में शुरू होकर आज 2022 में भी नहीं पूरा नहीं हुआ। 2005 में जो अस्पताल 6 करोड़ 70 लाख में बनना था, 10 साल तक इसका काम चलता रहा, दाम बढ़ते रहे और फिर 2015 में इस अस्पताल में 35 करोड़ का खर्चा एमसीडी कर चुकी है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा शासित एमसीडी से यह पूछना चाहती हूं कि यह 35 करोड़ रुपए कहां गए? 35 करोड से ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं लेकिन फिर भी अस्पताल पूरा नहीं हुआ है। 35 करोड़ खर्च करने के बाद सिर्फ ग्राउंड और पहला फ्लोर ही इस्तमाल किया जा रहा है।

आज भी जो मल्टी स्पेशलिटी पूर्णिमा सेठी अस्पताल बनना था और जो सुविधाएं अस्पताल में होनी थी, वह मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं आज तक दिल्ली के लोगों को, कालकाजी के लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। यह है भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सरकार।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार, जहां पर अरविंद केजरीवाल जी की सरकार है, हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं। हर गली, मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं जहां मुफ्त दवा है, मुफ्त डॉक्टर हैं और सारे टेस्ट मुफ्त में होते हैं। कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में खास महिलाओं के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है कि महिलाएं अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक में जा सकें। दिल्ली में कई नए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाए गए हैं। चाहे वह द्वारका का इंदिरा गांधी अस्पताल हो, चाहे वह बुराड़ी अस्पताल हो, चाहे वह अंबेडकर नगर में अस्पताल हो।

एक तरफ भाजपा शासित एमसीडी अभी तक मल्टीस्पेशलिटी सुविधा शुरू भी नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार ने इंदिरा गांधी अस्पताल में, जो 700 बेड का बना था, उसको 1200 का बना दिया है। बुराड़ी अस्पताल, जिसमें मात्र 200 बेड होने थे, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 750 बेड का 5 सितारा सुविधाओं के साथ शानदार असपताल बना दिया। अंबेडकर नगर अस्पताल सिर्फ 200 बेड के साथ बनना था, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने पांच सितारा सुविधाओं के साथ किसी भी प्राइवेट अस्पताल को टक्कर देने वाला अस्पताल बना दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख सकती है कि जहां पर एमसीडी की बात आती है, वहां पर भ्रष्टाचार की बात आती है। वहां पर पुअर गवर्नेंस की बात आती है, जहां पर अरविंद केजरीवाल जी की बात आती है, वहां पर दिल्ली के हर व्यक्ति को बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात आती है।

यही कारण है कि इस बार दिल्ली वालों ने अपना मन बना लिया है कि जब 4 दिसंबर को चुनाव आएगा, दिल्ली वाले इस बार एमसीडी में भी केजरीवाल को लाने वाले हैं। क्योंकि वह चाहते हैं कि जिस तरह बिजली, पानी स्कूल, स्वास्थ्य की सुविधाएं अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ठीक ही हैं, उसी प्रकार से दिल्ली में चाहे साफ-सफाई हो, चाहे पार्कों का विकास हो, चाहे एमसीडी के अस्पतालों और स्कूलों को ठीक करना हो, उन्हें पता है कि अगर कोई एक आदमी इसे ठीक कर सकता है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 06, 2022 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें