---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, आस-पास हैं कई सांसदों के आवास; संसद से 200 मीटर दूर हुई ये घटना

दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में एक बड़ा आग का हादसा हुआ है. इस बिल्डिंग में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं. यह बिल्डिंग संसद भवन से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 18, 2025 14:46

Brahmaputra Apartments Fire: दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में एक बड़ा आग का हादसा हुआ है. इस बिल्डिंग में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं. यह बिल्डिंग संसद भवन से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

आस-पास हैं सांसदों के आवास

अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. दरअसल ये इलाका काफी संवेदनशील है. यहां रहने वाले काफी चिंतित हैं. आग लगने के कारण हुए नुकसान की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के लिए दमकर की कई गाड़ियां लगी हुई हैं.

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को आग लगने की सूचना एक बजकर 20 मिनट पर मिली थी. जिसके बाद तुरंत दमकल विभान ने घटनास्थल पर गाड़ियां भेजी और आग बुझाने का काम शुरू हुआ.

दमकल विभाग मौके पर मौजूद

घटनास्थल से जो तस्वीरें और वीडियो फोटो सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पुलिस लोगों को बाहर निकलने का आग्रह कर रहे हैं. काफी सारे लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित हैं.

---विज्ञापन---

ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के निवासी विनोद ने बताया कि ‘मेरा कुत्ता अंदर फंस गया था. मेरी बेटी की शादी कुछ ही महीनों में होने वाली है और जो भी गहने, सोना और कपड़े हमने खरीदे थे, वे भी अंदर हैं… मेरी पत्नी और मेरा एक बच्चा भी जल गया. वे अस्पताल में हैं… हमें कुछ नहीं पता है कि आग कैसे लगी… मेरा घर तीसरी मंजिल पर है.’

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एडीओ भूपेंद्र ने बताया, ‘दोपहर 1.22 बजे हमें पंडित पंत मार्ग के पास स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली… चूंकि यह एक ऊंची इमारत है, इसलिए हमने तुरंत टीटीएल सहित 14 गाड़ियां भेजीं. अभी तक, ज़्यादातर नुकसान स्टिल्ट फ़्लोर पर हुआ है और ऊपरी मंजिलें बाहरी रूप से क्षतिग्रस्त हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हमारा काम अभी भी जारी है… अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है…’

First published on: Oct 18, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.