---विज्ञापन---

प्रदेश

सीएम योगी ने बच्चियों से तो अखिलेश ने महिला कार्यकर्ताओं से बंधवाई राखी, देखें तस्वीरें

लखनऊः इस बार रक्षाबंधन पर प्रदेश की राजनीति में भी कई रंग देखने को मिले। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चियों से अपने हाथों पर रक्षा सूत्र बंधवाया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाई। शिवपाल यादव भी कानपुर में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Aug 12, 2022 18:29

लखनऊः इस बार रक्षाबंधन पर प्रदेश की राजनीति में भी कई रंग देखने को मिले। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चियों से अपने हाथों पर रक्षा सूत्र बंधवाया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाई। शिवपाल यादव भी कानपुर में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने के लिए पहुंचे। देखे तस्वीरों के माध्यम से राखी के सुनहरे रंग।

---विज्ञापन---

 

सीएम ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘स्नेह पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बच्चों के साथ…’

पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से बंधवाई राखी

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ राखी का त्योहार मनाया। उन्होंने किसी एक्सप्रेसवे पर खड़े होकर राखी बंधवाते हुए फोटो अपने ट्विटर पर साझा किया। साथ ही रक्षा बंधन की बधाइयां दीं।

बहन के घर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

वहीं इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली बदन कमला देवी के पास शुक्रवार को भाई शिवपास सिंह यादव पहुंचे। उन्हें बहन कमला देवी ने बड़े प्रेम से भाई की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई दीं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 12, 2022 06:29 PM
संबंधित खबरें