---विज्ञापन---

रात में एक चपरासी के जिम्मे थी हॉस्टल की सुरक्षा, कई छात्राओं से हो गया कांड! नाबालिग गर्भवती हुई तो खुले राज

Kanker Hostel Case: छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित जिस हॉस्टल में बड़ा कांड सामने आया है, उसके बारे में चौंकाने वाली बातें लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि छात्राओं से जबरन यहां काम करवाया जाता था। यही नहीं, कई लोगों ने धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 14, 2024 20:52
Share :
Kanker Hostel Case
Kanker Hostel Case

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित हॉस्टल के बारे में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। यहां लगभग 200 छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा रात के समय सिर्फ एक महिला चपरासी के पास था। बता दें कि पखांजूर के हॉस्टल में एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई थी। हॉस्टल की अधीक्षक ने मामला दबाने के लिए उसको घर भेजा था। जहां उसका अबॉर्शन करवा दिया गया। लेकिन मामला सामने आते ही इस पर जांच शुरू हो गई। जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने आदेश दिए थे। सरकारी आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रेग्नेंट मिली थी। जिसके बाद हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट को निलंबित किया जा चुका है।

5 लोगों की टीम 2 दिन में देगी रिपोर्ट

जांच एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा की निगरानी में हो रही है। 5 लोगों की टीम दो दिन में रिपोर्ट सौंपेंगी। बेठिया गांव के सरपंच और लोगों ने मामले की शिकायत कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से की थी। ग्रामीणों ने मामले में अब चौंकाने वाली बातें बताई हैं। ग्रामीणों के अनुसार महिला अपनी मर्जी से छात्रावास चला रही थी। यही नहीं, छात्राओं से जबरन काम करवाने के भी आरोप महिला अधीक्षक पर लगे हैं। आरोप है कि महिला रात के समय सोने के लिए अपने घर चली जाती थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा गाजियाबाद का दूध कारोबारी, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ी भीड़

200 छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा एक महिला चपरासी पर होता था। सुरक्षा में ढील का फायदा किसी अज्ञात ने उठाया। उसने छात्रा को गर्भवती कर दिया। गर्भपात भी करवा दिया और लड़की को परीक्षा में बैठने से भी रोक दिया। ग्रामीणों का दावा है कि महिला लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए किसी चर्च में भी भेजती थी। प्रेग्नेंट लड़की के बारे में न पुलिस को बताया गया और न ही सीनियर अधिकारियों को। छात्रावास अधीक्षक विनीता कुजूर को निलंबित कर नई नियुक्ति की गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी और छात्रा के साथ तो गलत काम नहीं हुआ?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, जवान का बलिदान; कायराना हरकत के पीछे कौन?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 14, 2024 08:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें