Chhattisgarh: विधानसभा चुनवा से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर पार्टी के साथ अपना चार दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ दिया। साय के बारे में यह कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
बताया गया कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इकट्ठा हो रहे हैं। कल बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दिया था। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है।
नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े आदिवासी चेहरा और आदिवासी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे हैं । साय तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे। नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने।