Chhattisgarh News: राज्य के बच्चों को अब स्कूलों में पौष्टिक और स्वादिष्ट के साथ-साथ गर्म खाना भी मिल रहा है। न्योता भोज होने से स्कूली छात्र काफी खुश हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रवास स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इसके साथ-साथ बच्चों को खाना परोसा भी और जमीन पर बैठकर खाना खाया भी। उन्होंने स्कूली बच्चों को खाना खिलाते और जमीन पर बैठे खाना खाते फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। यहां जानिए पूरी खबर क्या है।
खाने में क्या-क्या परोसा?
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेंड्रा में सामुहिक रूप से न्योता भोज का आयोजन किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायकों ने बच्चों को खीर, पूड़ी, पुलाव, पापड़, सलाद, चटनी और केला परोसा। उन्होंने नन्हे बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया और उनके साथ पंक्ति में बैठकर भोजन किया।
क्या बोले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव?
आज पेंड्रा में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना' के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में न्योता भोज में सम्मिलित हुआ।
बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं आज बच्चों को भोजन परोस कर उनके साथ भोजन ग्रहण किया। pic.twitter.com/MxlXKsZ3aT
---विज्ञापन---— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) March 1, 2024
उप मुख्यमंत्री साव ने बड़े आत्मीयता और सहजता से बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में न्योता भोज अभियान चलाया है। यह प्रेरणा देने वाली योजना है। इससे सामूहिक रूप से भोजन करने का मौका मिल रहा है। साथ ही, पौष्टिक, स्वादिष्ट और गर्म खाना मिलने से बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री ने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस योजना के तहत आमजनों और संगठनों से विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन कराने की अपील की है। मुख्यमंत्री की इस अपील पर पूरे राज्य के स्कूलों में यह अभियान चल रहा है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित न्योता भोज में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक और मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, नागरिकों ने बच्चों के साथ न्योता भोज किया और आशीर्वाद दिया।