---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में देश के तीन चौथाई लघु वनोपजों का संग्रहण, संग्राहकों की संख्या में 4 वर्षों में 4 गुना से ज्यादा की वृद्धि

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले वनवासी एवं आदिवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। राज्य में रोजगार, स्व-रोजगार, स्थानीय संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और उद्यमिता विकास को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। पिछले […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 20, 2023 13:40
Share :
Chhattisgarh Minor Forest Produce, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले वनवासी एवं आदिवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। राज्य में रोजगार, स्व-रोजगार, स्थानीय संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और उद्यमिता विकास को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। पिछले साढ़े चार सालों में ग्रामीण तबकों और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक इन योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित होता है।

संग्राहकों की संख्या 4 गुना से ज्यादा की हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में संग्राहकों के हित में लघु वनोपजों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए 7 से बढ़ाकर वर्तमान में 67 लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने बताया कि इसके फल स्वरूप साढ़े चार सालों में संग्राहकों की संख्या में भी 4 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है, वर्ष 2018-19 में संग्राहकों की संख्या 1.5 लाख थी, जो वर्तमान में बढ़कर 6 लाख हो गई है। वर्ष 2021-22 में कुल 42 हजार मीट्रिक टन लघु वनोपजों को खरीदा गया है, जबकि यह मात्रा साल 2018-19 में 540 मीट्रिक टन थी।

---विज्ञापन---

सरकार की जनहितैषी योजनाओं से मिल रहा लाभ

छत्तीसगढ़ पूरे देश का सबसे बड़ा वनोपज संग्राहक प्रदेश है। पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के परिणाम स्वरुप लगभग 13 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं 06 लाख वनोपज संग्राहकों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है। संग्राहकों के हित में तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 2 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया गया है, वहीं संग्राहकों को पिछले चार वर्षों के दौरान 2146.75 करोड़ रुपए तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है। संग्राहक परिवारों के हित में शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अब तक 4692 लाभार्थियों को 71.02 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; दो महिला नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

---विज्ञापन---

वन अधिकारों के संचालन में भी छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार ने लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा दिया है और लाख उत्पादक कृषकों को अल्पकालीन ऋण प्रदान करने की योजना भी लागू की है, जिसके परिणाम स्वरूप आज लाख उत्पादक किसान भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 20, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें