---विज्ञापन---

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; दो महिला नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा-सुकमा अंतरजिला सीमा पर नगरम-पोरो हिरमा जंगलों के पास प्रतिबंधित संगठन के दरभा डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ एक वरिष्ठ […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 20, 2023 12:54
Share :
Dantewada Police-Naxalites Encounter, Chhattisgarh Police-Naxalites Encounter, Naxalites Encounter News, Chhattisgarh News, Dantewada News

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा-सुकमा अंतरजिला सीमा पर नगरम-पोरो हिरमा जंगलों के पास प्रतिबंधित संगठन के दरभा डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि अरनपुर पुलिस थाने की सीमा के जंगल में सुबह करीब सात बजे गोलीबारी हुई, जब राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी के दौरान जब गश्ती दल इलाके की घेराबंदी कर रहा था तो दोनों तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े रायगढ़ एक्सिस बैंक लूट के आरोपी, ट्रक में कैश और गहने लेकर भाग रहे थे झारखंड

इंसास राइफल और 12 बोर राइफल हुई बरामद

अधिकारी ने बताया कि जब गोलीबारी बंद हुई तो इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक इंसास राइफल और एक 12 बोर राइफल के साथ दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

First published on: Sep 20, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें