Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार सत्ता में आने के बाद से ही पूरे राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया। अब तक इस ऑपरेशन के तहत 100 अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है, वहीं कई नक्सलियों ने सामने आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। लेकिन ऑपरेशन के दौरान नक्सली हिंसा में अपनी कई जान गंवानी पड़ी है। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर नक्सली हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai की पहल पर नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति,
---विज्ञापन---नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति में लिया गया निर्णय,
प्रथम चरण में 58 लोगों को मिलेगी शासकीय नौकरी।https://t.co/r4quGJIl6G
---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) July 25, 2024
पुनर्वास समिति की बैठक
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति के तहत नक्सली हिंसा के मृतक के परिजनों को सरकारी सर्विस में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। इन लोगों को सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भांवित किया जा रहा है। इसी तहत बीजापुर जिले में पुनर्वास समिति की बैठक हुई। इस बैठक में नक्सल पीड़ित परिवारों के 58 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विधानसभा में स्कूली छात्रों ने की मुलाकात, CM ने दी ये जानकारियां
58 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार को बीजापुर जिले में पुनर्वास समिति की बैठक की गई। इस बैठक में कुल 58 पात्र आवेदकों को प्रथम चरण में अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अपत्तियों का निराकरण करते हुए समिति ने फैसले के आधार पर अलग-अलग में फॉर्थ ग्रेड की पोस्ट्स पर नियुक्ति के लिए 58 आवेदकों पहले फेज में योग्य पाया है, जिन्हें जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।