रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को हल्ली बारिश का संभावना है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक 1 दशमलव 9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके असर सेराजनांदगांव दुर्ग भिलाई रायपुर और महासमुंद जिले के अलावा बस्तर संभाग के कुल जिलों में हल्की बारिश या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती है। बीते तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन गर्म रहा। रायगढ़ में 42.9,बिलासपुर में 42 डिग्री ,मुंगेली में 42.1 डिग्री राजनांदगांव में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गये।इसी तरह दुर्ग में 40.8 रायपुर में 40.8 और जशपुर जिले में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।