रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मेडिकल कॉलेज से ऐसा मामला सामने आया है जो कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। हम बात कर रहे हैं मेकाहारा मेडिकल कॉलेज की जहां गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के हाथ-पैरों को चूहों ने कुतर डाला है।
बता दें कि मेकाहारा हॉस्पिटल में आए दिन लापरवाही की तस्वीर सामने आती रहती है। इस बार मेकाहारा के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के हाथ पैर को चूहों ने कुतर डाला।
17 छात्राओं को चूहों ने बनाया शिकार
MBBS की 17 छात्राओं को चूहे ने कुतरा है। किसी के हाथ तो किसी के पैर में घाव हो गए हैं। ये पूरा मामला मंगलवार देर रात का है। रातों रात उन्हें पीजी हॉस्टल में शिफ्ट किया गया।
हालांकि, इस पूरे मामलें को लेकर हॉस्टल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है और पढ़ने लिखने वाली लड़कियां इस बात को लेकर कैमरे के सामने कहने से झिझक रही हैं।
वहीं इस घटना के बाद अस्पताल की PRO ने कहा कि हॉस्टल की साफ सफाई करवा रहे हैं ताकि आगे ऐसी कोई परेशानी न हो। बता दें कि इस वक़्त हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी करने वाली 100 से 150 लड़कियां रह रही हैं।
अभी पढ़ें – दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत
Video: Raipur में MBBS की 17 छात्राओं को चूहों ने काटा, छात्रों की शिकायत के बाद नहीं दिया प्रबंधन ने ध्यान
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें