---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: जशपुर के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट, 19 बालिकाएं पॉजिटिव

जशपुर: देश-प्रदेश में कोरोना की एक बार फिर रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। आवासीय विद्यालय में रह रहीं 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिले के बगीचा विकासखंड में महादेवडांड़ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 7, 2022 15:21
कोरोना
कोरोना

जशपुर: देश-प्रदेश में कोरोना की एक बार फिर रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। आवासीय विद्यालय में रह रहीं 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।

जिले के बगीचा विकासखंड में महादेवडांड़ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोविड का मामला सामने आया है। जांच में 19 बालिकाएं कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन बालिकाओं के सम्पर्क में आए अन्य छात्राओं और शिक्षकों का सैंपल ले रही है।

---विज्ञापन---

संक्रमित बालिकाओं को स्कूल परिसर में ही आइसोलेट करने के निर्देश दिये गए थे, लेकिन ज्यादातर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर लेकर जा चुके हैं। विद्यालय की अधीक्षिका ने बताया कि कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति के बाद पूरी सावधानी बरती जा रही है। फिलहाल, विद्यालय की 4 बालिकाओं को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 07, 2022 03:21 PM

संबंधित खबरें