नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर भाजपा ने ट्वीट कर उन्हें घेरने की कोशिश की, जिसके बाद कांग्रेस की ओर से भाजपा को करारा जवाब दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि मुद्दे की बात की जाए, बेहतर होगा कि बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा की जाए।
अभी पढ़ें – Weather Update: कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट, जानें- अपने यहां के मौसम का हाल
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
दरअसल, भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी की एक तस्वीर डाली। तस्वीर में राहुल गांधी एक सफेद रंग की टीशर्ट में दिख रहे हैं। भाजपा का दावा है कि जो टीशर्ट राहुल गांधी ने पहनी है, उसकी कीमत 41 हजार रुपये हैं। राहुल ने जो टीशर्ट पहनी है, वह बरबेरी कंपनी की है। भाजपा ने टी-शर्ट की कीमत वाले तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि भारत, देखो।
भाजपा की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर नरेंद्र मोदी के सूट को लेकर लिखा कि अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है?
अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
राहुल के जूते की कीमत को लेकर भी उठे सवाल
राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो जूता पहना है, उसे लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है।
अभी पढ़ें – कोई रिस्क नहीं लेना चाहते नीतीश कुमार, छात्रों की मांग पर फटाफट लिए दो बड़े फैसले
सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने पदयात्रा में जो जूते पहने हैं, वो एसिक्स ब्रांड का है। ये जापानी कंपनी है। यूजर्स के मुताबिक, इस जूते की कीमत 14 से 15 हजार रुपये के बीच है। इसके पहले राहुल गांधी लॉकडाउन में पैदल जा रहे मजदूरों से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान भी उनके जूतों को लेकर चर्चा हुई थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें