Lalu Yadav Kidney Transplant: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सिंगापुर रवाना हो गए हैं। 74 वर्षीय लालू यादव पिछले महीने सिंगापुर से लौटे थे जहां वे किडनी की समस्या के इलाज के लिए गए थे।
दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा ऑपरेशन
शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने दिसंबर के पहले हफ्ते में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन की बात कही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा और उनके शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।”
बता दें कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गये लालू यादव जमानत पर हैं। वे इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे की समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं।
बेटी रोहिणी डोनेट करेंगी किडनी
बीमार राजद प्रमुख लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। इससे पहले नवंबर में रोहिणी आचार्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर स्पष्ट किया था कि वह अपनी एक किडनी अपने पिता को दान करेंगी।
एक लंबे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा था कि वह अपने पिता को केवल मांस का एक छोटा सा टुकड़ा दे रही हैं। रोहिणी ने लिखा, “मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं। दुआ कीजिए कि सब ठीक हो जाए और पापा एक बार फिर आपकी आवाज उठाएं।”