---विज्ञापन---

बिहार

लिस्ट आने से पहले JDU के बाद RJD ने भी बांटे सिंबल, जानें दोनों मुख्य दलों से किसे-किसे मिला?

lalu prasad Yadav distribute party symbol: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के चलते अभी तक पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं हुई. जेडीयू के बाद अब राजद के संभावित उम्मीदवारों को भी लालू प्रसाद यादव ने घर बुलाकर पार्टी के सिंबल थमा दिए. इससे पहले जेडीयू ने भी शाम को कुछ उम्मीदवारों को पार्टी के सिंबल थमाए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 13, 2025 22:12
rjd candidate

lalu prasad Yadav distribute party symbol: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इससे पहले ही आज देर शाम को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपनी पार्टी के कई नेताओं को बुलाकर पार्टी का सिंबल थमा दिया. राजद पार्टी का सिंबल पाने वालों में पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह का नाम शामिल है. गौरतलब है कि इससे पहले एनडीए में सीट शेयरिंग पर औपचारिक घोषणा से पहले ही जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिह्न (सिंबल) देना शुरू कर दिया है.

इन उम्मीदवारों को भी दिए पार्टी सिंबल

  • मुन्ना यादव, मीना पुर
  • ब्रह्मपुर, शंभू यादव
  • अनिता देवी, नोखा
  • अब्दुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर
  • ललन यादव, साहेब पुर कमाल,
  • ललित यादव, दरभंगा
  • चंद्रशेखर, मधेपुरा
  • शक्ति यादव, हिलसा

जेडीयू ने अपने 5 उम्मीदवारों को सौंपे पार्टी के चुनाव चिह्न

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग पर औपचारिक घोषणा से पहले ही जेडीयू उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सिंबल सौंपा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता संजय झा की मौजूदगी में यह प्रक्रिया जारी है. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को सिंबल सौंपा गया. मंत्री सुनील कुमार, जमालपुर से उम्मीदवार शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत और मंत्री रत्नेश सादा को भी सिंबल दिया गया है. मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेडीयू का सिंबल मिला है. अनंत सिंह की तरफ से उन के प्रतिनिधि ने सिंबल लिया है. अब तक कई प्रमुख नेताओं को सिंबल दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav ने हसनपुर को छोड़ महुआ क्यों चुना? CM को लेकर क्या बोले लालू के बागी लाल

लालू परिवार पर क्या बोले योगेंद्र यादव?

हाजीपुर पहुंचे योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. वहीं लालू परिवार पर कोर्ट के द्वारा दोषी माने जाने को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि जो लोग भाजपा के असहज होते हैं, उनका पुराना केस खोल दिया जाता है. यह कोर्ट की प्रक्रिया है और यह तो चलेगी जो लोग भी बीजेपी में शामिल हो जाते हैं या पिछले दरवाजे से बीजेपी कहां हाथ पकड़ लेते हैं. उनके लिए कोर्ट कुछ नहीं करता है, लेकिन जो ही भाजपा के लिए असहज होते हैं उनके लिए कोर्ट तुरंत पुराना कैसे खोल देता है. बता दें कि योगेंद्र यादव हाजीपुर सहित हाजीपुर के आसपास के लोगों से मुलाकात कर SIR के मुद्दे पर बात की वहीं लोगों से SIR को लेकर कई जानकारी भी दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महागठबंधन को करारा झटका, कांग्रेस-RJD के पूर्व विधायक BJP में शामिल, अध्यक्ष बोले-दर्जनों लाइन में

First published on: Oct 13, 2025 09:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.