विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी ही पार्टी के नेता पर एक्शन लिया है. जिस नेता को पार्टी से निकाला गया है, इसे लालू यादव चुनाव लड़ने का सिंबल भी दे चुके थे लेकिन इसके बाद स्थितियां बदल गईं और पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव ना लड़ने के लिए कहा गया. नेता नहीं मानें और चुनाव के बीच में ही उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पार्टी की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि दरभंगा जिला के 79, गौड़ाबौराम विधान सभा सीट इंडिया गठबंधन के द्वारा आपसी समन्वय के आधार पर विकासशील इंसान पार्टी को देने का निर्णय लिया गया है. इस सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में संतोष सहनी (VIP) को समर्थन प्राप्त है.
पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में मो० अफजल अली खां से भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान रखने की अपेक्षा की गयी थी लेकिन मो० अफजल अली खां ने एनडीए गठबंधन को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसके बाद उन्हें छ: साल के लिए पार्टी से निकाला जा है.










