Ramzan 2023: बिहार सरकार ने रमजान के मद्देनजर बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने में कुछ समय की छूट दी है। नीतीश सरकार की ओर से राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। कहा गया है कि राज्य सरकार मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान में ऑफिस के निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने और एक घंटा पहले जाने की छूट होगी।
नीतीश कुमार की सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों को रमजान में एक घंटे पहले ड्यूटी पर आने और एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाती है।
Bihar government has granted permission to Muslim employees and officials to come to the office one hour before the scheduled time and leave the office one hour before the scheduled time during the month of Ramzan: State General Administration Department pic.twitter.com/7oEL46fRhH
— ANI (@ANI) March 18, 2023
---विज्ञापन---
हर साल रमजान में स्थायी रूप से प्रभावी रहेगा आदेश
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि सरकार का आदेश हर साल रमजान के महीने के दौरान स्थायी रूप से प्रभावी रहेगा। उधऱ, मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी सर्कुलर के जवाब में बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की कि बिहार सरकार चैती नवरात्र और रामनवमी के त्योहार के दौरान हिंदू कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह का सर्कुलर जारी करे।
इस बीच, राजद और जदयू ने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत किया। राजद नेता एजाज अहमद ने कहा कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा। वहीं, जनता दल यूनाइटेड के नेता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस कदम से मुस्लिम कर्मचारियों को शाम को उपवास (रोजा) तोड़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और काम भी प्रभावित नहीं होगा।