राघोपुर सीट पर रिजल्ट आ चुका है. यहां से दो बार विधायक तेजस्वी यादव को तीसरी बार भी जीत मिली है.
Raghopur Vidhan Sabha Election Result 2025: आखिरकार राघोपुर विधानसभा के परिणाम सामने आ चुके हैं. इस सीट पर तेजस्वी यादव ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की है. यहां तेजस्वी यादव और बीजेपी के सतीश कुमार के बीच कांटे की टक्कर जारी थी. उन्हों सतीश कुमार को 14532 वोटों से हराया है.
Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: यहां देखें परिणामों का अपडेट
मुख्य उम्मीदवार कौन-कौन हैं
- BJP से: सतीश कुमार यादव
- RJD से: तेजस्वी प्रसाद यादव
- जनसुराज पार्टी से: चंचल सिंह
पिछले चुनावों का हाल
2015 में RJD के तेजस्वी यादव ने लगभग 91,236 वोट लेकर जीत दर्ज की थी, जबकि BJP के सतीश कुमार को लगभग 68,503 वोट मिले थे. अंतर लगभग 22,733 वोट का रहा. 2020 में तेजस्वी यादव ने फिर जीत ली थी- उन्हें करीब 97,404 वोट मिले थे, जबकि BJP के सतीश कुमार को लगभग 59,230 वोट प्राप्त हुए. जीत का अंतर करीब 38,174 वोट रहा.
2020 में राघोपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी | वोट | पार्टी |
| तेजस्वी प्रसाद यादव | 97,404 | RJD |
| सतीश कुमार | 59,230 | BJP |
| राकेश रौशन | 24,947 | LJP |
2015 में राघोपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी | वोट | पार्टी |
| तेजस्वी प्रसाद यादव | 91,236 | RJD |
| सतीश कुमार | 68,503 | BJP |
| राकेश रौशन | 5,220 | SP |
जातीय-सामाजिक समीकरण
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव समुदाय का प्रभाव विशेष रूप से माना जाता है, क्योंकि यह सीट पारंपरिक रूप से यादव- नेतृत्व वाले RJD का गढ़ रही है. इसके अलावा क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जातियां, मुस्लिम मतदाता और सामान्य-वर्ग मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें- परसा सीट पर जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर, करिश्मा राय बनाम छोटे लाल राय
राघोपुर में 25 राउंड की काउंटिग पूरी हो चुकी है. यहां तेजस्वी यादव 13903 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राघोपुर में 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
राघोपुर में 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है अब बस 13 राउंड बाकी हैं.
राघोपुर सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग पूर हो गई है.
राघोपुर में तेजस्वी यादव को 11 राउंड के बाद 40100 वोट मिले हैं. वो अभी भी बीजेपी प्रत्याशी से पीछे हैं.
राघोपुर में तेजस्वी प्रसाद यादव 4,829 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राघोपुर सीट पर 11 राउंड काउटिंग पूरी हो चुकी है.
तेजस्वी प्रसाद यादव बीजेपी प्रत्याशी से 3,230 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राघोपुर सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो गई है अब 21 राउंड बाकी हैं.
राघोपुर में 8 राउंड काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद तेजस्वी यादव के खाते में 31654 वोट आ चुके हैं.
राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव 585 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राघोपुर सीट पर 8 राउंड की गिनती पूरी हो गई है अब 22 राउंड बाकी हैं.
राघोपुर लगातार उलटफेर जारी है. इसी के बीच RJD के तेजस्वी यादव पछाड़ते हुई बीजेपी के सतीश कुमार 343 वोटों से आगे हैं.
राघोपुर में बाजी पलट गई है और तेजस्वी यादव अब 216 वोटें से लीड कर रहे हैं.
राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव बीजेपी प्रत्याशी से सिर्फ 106 वोट पीछे चल रहे हैं.
राघुपर में 5 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अभी भी 25 राउंड बाकी है.
राघोपुर में तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव 1,273 वोटों से पीछे हो गए हैं
राघोपुर में 3 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और अब 27 राउंड बाकी हैं.
राघोपुर में दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें तेज प्रताप यादव को अब तक 8387 मिले हैं.
राघोपुर सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राघोपुर सीट पर वोटों की इनती जारी है और लगातार RJD के तेजस्वी प्रताप यादव अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव समुदाय का प्रभाव विशेष रूप से माना जाता है, क्योंकि यह सीट पारंपरिक रूप से यादव- नेतृत्व वाले RJD का गढ़ रही है. लेकिन इस बार जनसुराज पार्टी की एंट्री ने इस सीट पर चुनाव को नया मोड़ दिया है.
राघोपुर विधानसभा सीट पर बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. इसके शुरूआती रुझानों में तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
अब बस कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. फिर राघोपुर विधानसभा सीट के इस त्रिकोणीय संघर्ष में के शुरूआती रुझानों पर चर्चा शुरू हो जाएगी.
आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां तेजस्वी यादव की साख दांव पर है. यहां तेजस्वी की जनसुराज और BJP से सीधी टक्कर है.










