---विज्ञापन---

बिहार

मुख्यमंत्रियों की भारी एसयूवी के बीच नीतीश का अलग रास्ता, जानिए कौन से CM किस गाड़ी से करते हैं सफर

CM Nitish Kumar: बिहार में दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार अपने सरकारी वाहन के चुनाव में भी अलग पहचान रखते हैं. जब देश के अधिकतर मुख्यमंत्री सुरक्षा कारणों से भारी-भरकम बुलेटप्रूफ एसयूवी जैसे मर्सिडीज, टोयोटा लैंड क्रूजर या फॉर्च्यूनर का उपयोग करते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 23:06
CM Nitish Kumar, Electric SUV, Hyundai Ioniq 5, Chief Minister's vehicle, Bulletproof electric car, Bihar Government, CM convoy, सीएम नीतीश कुमार, इलेक्ट्रिक एसयूवी, Hyundai Ioniq 5, मुख्यमंत्री वाहन, बुलेटप्रूफ इलेक्ट्रिक कार, बिहार सरकार, सीएम काफिला
CM BIHAR

CM Nitish Kumar: बिहार में दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार अपने सरकारी वाहन के चुनाव में भी अलग पहचान रखते हैं. जब देश के अधिकतर मुख्यमंत्री सुरक्षा कारणों से भारी-भरकम बुलेटप्रूफ एसयूवी जैसे मर्सिडीज, टोयोटा लैंड क्रूजर या फॉर्च्यूनर का उपयोग करते हैं. वहीं नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्राथमिकता देते हैं. भारत में मुख्यमंत्री अपने वाहनों का चयन सुरक्षा, सरकारी नीति और व्यक्तिगत पसंद के आधार पर करते हैं. परंतु नीतीश कुमार का रुझान सादगी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दिखता है.

हुंडई आयोनिक 5 है नीतीश कुमार का आधिकारिक वाहन

नीतीश कुमार का आधिकारिक वाहन हुंडई आयोनिक 5 है. जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी है और उनकी नई सरकारी सवारी के रूप में लगातार उपयोग में लाई जाती है. रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक कार का बुलेटप्रूफ तैयार किया गया है. जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. विधानसभा के सफर से लेकर बैठकों तक वे अक्सर इसी वाहन का इस्तेमाल करते हैं. उनके काफिले में सुरक्षा कारणों से टाटा सफारी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी मजबूत एसयूवी भी शामिल रहती हैं. जिन्हें विशेष मॉडिफिकेशन दिए गए हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति नीतीश कुमार का झुकाव नया नहीं है, आयोनिक 5 से पहले वह टाटा टिगोर ईवी भी चला चुके हैं. आधिकारिक स्तर पर इलेक्ट्रिक कार का उपयोग करके वे न केवल पर्यावरण प्रदूषण कम करने का संदेश देते हैं, बल्कि राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में मिसाल भी पेश करते हैं. हालांकि अधिकांश मुख्यमंत्रियों के वाहनों की जानकारी सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं होती. पर आम तौर पर Z-प्लस सुरक्षा प्राप्त नेताओं के लिए बुलेटप्रूफ या संशोधित एसयूवी का उपयोग अनिवार्य होता है.

---विज्ञापन---

कुछ सीएम इन गाडियों का करते है इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी और कभी-कभी टोयोटा लैंड क्रूजर का इस्तेमाल करते हैं. पसंद का कारण है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वाहन मुख्य रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अक्सर बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) और टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो (Toyota Land Cruiser Prado) जैसी लग्जरी एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर सफेद रंग की एसयूवी या साधारण सेडान का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा उनके काफिले में सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ वाहन शामिल होते हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होंडा सिविक जैसे साधारण वाहन का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के सीएम बनने पर पहली बार आया तेजस्वी यादव का रिएक्शन, बोले- ‘उम्मीद करते हैं कि सरकार…’

---विज्ञापन---
First published on: Nov 21, 2025 11:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.