---विज्ञापन---

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने कुत्तों की नशबंदी के लिए पास किया एक करोड़ का बजट

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अन्य राज्यों की तरह अब कुत्तों के नशबंदी का प्रस्ताव पारित किया है। नए प्रस्ताव के तहत अब नगर निगम कुत्तों की नशबंदी कराएगा। इसके लिए 31 जनवरी को विशेष प्रस्ताव पारित कर एक करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है। दरअसल […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 14:37
Share :
Muzaffarpur Nagar Nigam, Dog Sterilization

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अन्य राज्यों की तरह अब कुत्तों के नशबंदी का प्रस्ताव पारित किया है। नए प्रस्ताव के तहत अब नगर निगम कुत्तों की नशबंदी कराएगा। इसके लिए 31 जनवरी को विशेष प्रस्ताव पारित कर एक करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है।

दरअसल नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आवारा कुत्ते के काटने से अगस्त महीने में मिठनपुरा थाना इलाके में एक तीन साल के बच्ची की मौत तक हो गई थी । रात को राह चलते मोटरसाइकिल पर यह कुत्ते बाज की तरह झपट पड़ते हैं और इस कारण कई मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

इन सब चीजों को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अब इन आवारा कुत्तों की नशबंदी कराने का फैसला किया है। हालांकि देश के अन्य राज्यों में इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं पर मुजफ्फरपुर नगर निगम यह पहली वार करने जा रहा है ।

और पढ़िए –Viral Video: गले में हथियार और हाथों में गिलास लेकर हरियाणवी गानों पर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

एक करोड़ रुपए होंगे खर्च, पशु कल्याण बोर्ड में है प्रावधान

निगम ने इस काम के लिए विशेष तौर पर एक करोड़ रुपए का बजट भी पास कर लिया है। इन रुपयों से विभिन्न इलाकों से कुत्ता पकड़ कर लाने वाले कर्मचारियों को प्रति कुत्ता 200 रुपए दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। वहीं नशबंदी करने के लिए पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 1650 रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान पहले से बना हुआ। साथ ही इन आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जायेगी।

एजेंसी चयन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरु

जल्द ही इन आवारा कुत्तों को पकड़ने और उसकी नशबंदी करने के लिए एजेंसी की खोज के लिए टेंडर निकाला जाएगा जिसके माध्यम से एजेंसी की खोज की जायेगी, जो एजेंसी इस काम को सफलता पूर्वक कर सके। किसी अन्य शहर में इस काम को कर चुके एजेंसी को प्राथमिकता देने पर भी विचार किया गया है। एक अनुमान के अनुसार अभी लगभग छह हजार आवारा कुत्ते नगर निगम क्षेत्र में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

और पढ़िए –Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में लखनऊ DM की बड़ी कार्रवाई, दो पर लगा NSA

क्या होगा फायदा

नगर निगम का सोचना है की इस कार्यक्रम के बाद धीरे-धीरे शहर के अंदर आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आयेगी । स्मार्ट सिटी की दौड़ के शामिल शहरवासी निडर होकर रात को सड़कों पर निकल सकेंगे और उन्हें इन कुत्तों का डर भी नही रहेगा। इसके बावजूद भी यदि कुत्ते के काटने की घटना घटती है तो एंटी रेबीज वैक्सीन होने की वजह से पीड़ितों का आर्थिक नुकसान नही होगा। साथ ही उन्हें कुत्ता काटने से होने वाली बीमारियों से भी बचाया जा सकेगा ।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 06, 2023 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें