---विज्ञापन---

बिहार

भाई वीरेंद्र के बाद राजद के राष्ट्रीय सचिव का ऑडियो वायरल, बोले- करते हैं तुम्हारा हिसाब-किताब

राजद नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम का गालियों से भरा ऑडियो वायरल होने के बाद धीरे-धीरे राजनीति गरमा गई है। पूर्व विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। क्या है पूरा मामला, जानिए

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Aug 5, 2025 21:27

बिहार के मोतिहारी में राजद विधायक भाई बीरेंद्र की ऑडियो वायरल का मामला अभी थमा नहीं था कि अब राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पुर्वी चम्पारण जिले हरसिद्धि राजद पूर्व विधायक राजेन्द्र राम का ऑडियो अपने ही कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज करते शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, मामले में राजेंद्र राम से फोन पर पूछे जाने पर स्वीकार किया 7 साल पुराना ऑडियो है। यह राजनीतिक षड्यंत्र है और विपक्षी के द्वारा ऑडियो वायरल कर जनता के बीच से हमारी छवि धूमिल करन चाहता है।

पूर्व विधायक ने बताया पुराना ऑडियो

---विज्ञापन---

पूर्वी चंपारण जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र राम और वर्तमान राजद के राष्ट्रीय सचिव ने माना कि ऑडियो 7 साल पुराना है। जो मेरे विरोधी के द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ऑडियो वायरल कर छवि धूमिल कर रहे हैं।

आडियो में पूर्व विधायक राजेन्द्र राम अपने कार्यकर्ता से पूछ रहे हैं कि आपने किसी से बोला है कि आपकी गाड़ी और पैसा से चुनाव लड़ा है। ऐसे में कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि पैसा और गाड़ी चुनाव में मदद के लिए की थी। वहीं, पूर्व विधायक ने गालियां देनी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

हरसिद्धि विधानसभा कई दावेदार

हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव के पूर्व हरसिद्धि के तत्कालीन राजद विधायक राजेंद्र राम का क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ राजधानी पटना राजद कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसका कारण पार्टी के द्वारा टिकट से वंचित कर दिया था। राजेन्द्र राम को जिसके बाद हरसिद्धि विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के द्वारा नागेंद्र राम का भरोसा करते हुए चुनाव मैदान में उतारा गया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

स्ट्रीट डॉग पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से निकलेगा समाधान?

View Results

वहीं, राजद और जदयू की साझा में 17 माह की सरकार में एससी, एसटी आयोग के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र राम को विराजमान किया गया था। अब ऐसे में 2025 विधानसभा चुनाव में हरसिद्धि विधानसभा से कई दमदार उम्मीदवार मैदान में है।

ये भी पढ़ें- दरोगा साहब रिश्वत में 500 रुपये देखकर बिफरे, बोले- कम से कम 1000 दीजिए, वीडियो वायरल

First published on: Aug 05, 2025 08:49 PM

संबंधित खबरें