TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

बिहार
live

Laukaha Election Result 2025 LIVE: लौकहा सीट पर JDU के सतीश साह ने जीत दर्ज की, राजद को पछाड़ा

Laukaha Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी सीटों पर मतदान किया जा चुका है. आज गिनती के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी. लौकहा विधानसभा पर परिणाम क्या रहा, यह भी कुछ ही देर में पता लग जाएगा. आइए जानते हैं इस सीट पर किसका दबदबा रहा है.

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Nov 14, 2025 13:42 IST

Laukaha Election Result 2025 LIVE: लौकाहा विधानसभा सीट पर जेडीयू के सतीश कुमार साह ने बेहतरीन जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1,11,761 वोट मिले और 25,511 वोटों के अंतर से उन्होंने राजद के पूर्व विधायक भारत भूषण को कड़ी टक्कर देते हुए पछाड़ दिया है. सतीश कुमार साह की यह जीत जेडीयू के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ को साबित करती है. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग में मतदान हुआ था.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान

---विज्ञापन---

लौकहा सीट से उम्मीदवार

बता दें कि इस बार बिहार में दो प्रमुख दलों के बीच महा मुकाबला हो रहा है, NDA और महागठबंधन. इन दोनों दलों में इस बार के आम चुनावों के लिए राजद और जेडीयू से उम्मीदवारों को उतारा है. राजद ने एक बार फिर अपने पुराने विधायक भारत भूषण मंडल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. वहीं, दूसरी तरफ NDA से जेडीयू के प्रत्याशी सतीश साह को टिकट मिला है.

2020 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
भारत भूषण मंडलराजद78,523 (जीत)
लक्ष्मेश्वर रायजेडीयू68,446 (हार)

2015 में में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
लक्ष्मेश्वर रायजेडीयू79,971 (जीत)
प्रमोद कुमार प्रियदर्शीबीजेपी56,138 (हार)

2020 और 2015 के चुनावी आंकड़े

इस सीट से बिहार में 2020 के आम चुनाव में RJD के भारत भूषण मंडल जीते थे. उन्हें 78,523 वोट मिले थे. उनकी जीत का अंतर 4.9% रहा था. वहीं, उस साल इस सीट पर दूसरे नंबर पर जेडीयू के लक्ष्मेश्वर राय रहे थे. लक्ष्मेश्वर राय को 68,446 वोट प्राप्त हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मेश्वर राय की जीत हुई थी. उन्हें 79,971 वोट गिरे थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रमोद कुमार प्रियदर्शी रहे थे जिन्हें 56,138 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---

लौकहा सीट पर जातीय समीकरण कैसे है?

लौकहा सीट मिथिला के कर्नाट वंश का अंश है. इस सीट का इतिहास नेपाल से जुड़ा रहा है. इस सीट का संबंध खुंटौना और फुलपरास से भी जुड़ा हुआ है. रोजगार का मुद्दा इस सीट पर प्रमुख रहा है. यहां से युवा बड़ी संख्या में दिल्ली, मुंबई जाते हैं. इस सीट पर 2020 में कुल 3,41,847 पंजीकृत मतदाता रहे थे. यहां मुस्लिम मतदाता 53,328 (15.60%) हैं, अनुसूचित जाति के मतदाता 38,902 (11.38%) है. इस सीट पर यादव समाज के 52,302 वोटर्स हैं.

13:42 (IST) 14 Nov 2025
Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: सतीश कुमार साह 5,278 वोटों से आगे, जेडीयू ने बढ़त बरकरार रखी

Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: सतीश कुमार साह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और हर राउंड में उनका प्रदर्शन स्थिर दिखाई दे रहा है, जेडीयू को यहां पारंपरिक वोटरों और स्थानीय समर्थन का बड़ा फायदा मिल रहा है.

11:09 (IST) 14 Nov 2025
Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकाहा से जेडीयू आगे

Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकाहा सीट से जेडीयू के सतीश कुमार साह आगे चल रहे हैं.

08:18 (IST) 14 Nov 2025
Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकहा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हुई

Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकहा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझान आने शुरू.

07:48 (IST) 14 Nov 2025
Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकहा विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?

Laukaha Election Result 2025 LIVE Updates: लौकहा विधानसभा सीट का आज होगा फैसला.

First published on: Nov 14, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.