---विज्ञापन---

बिहार
live

Kuchaikote Election Result 2025 Live: कुचायकोट सीट पर JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे से इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह का सीधा मुकाबला, मतगणना हुई शुरू

Kuchaikote Election Result 2025 Live Updates: कुचायकोट विधानसभा सीट के चुनाव (Bihar Chunav Natije 2025) परिणाम आज आएंगे, जिसके लिए मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट से JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे और इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इसके अलावा जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे भी दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 14, 2025 08:21
Kuchaikote Vidhan Sabha Election Result 2025
Credit- News24 Graphics

Kuchaikote Election Result 2025 Live Updates: बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित कुचायकोट विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कुचायकोट विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे का सीधा मुकाबला इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह और जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे से माना जा रहा है.

पिछली बार इस सीट से JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे की जीत हुई थी. हालांकि, 2020 के अलावा 2015 और 2010 में भी अमरेंद्र कुमार पांडे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी जनता अमरेंद्र कुमार पांडे को चुनती है या नहीं?

---विज्ञापन---

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल (यूनाइटेड)अमरेंद्र कुमार पांडे72,224
LJPकाली प्रसाद पांडे68,662

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल (यूनाइटेड)अमरेंद्र कुमार पांडे74,359
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकाली प्रसाद पांडे53,729

ये भी पढ़ें- Gopalganj Election Result 2025 Live: गोपालगंज में क्या BJP कायम रख पाएगी दबदबा या कांग्रेस दिखाएगी कमाल? आज होगा फैसला

किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?

बता दें कि 1976 में यह सीट चुनावी नक्शे से हटा दी गई थी, जिसे 2008 के बाद नक्शे में फिर से शामिल किया गया. इस सीट पर शुरू से ही जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा है. 2010, 2015 और 2020 से अमरेंद्र कुमार पांडे को लगातार यहां से जीत हासिल हो रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन या किसी और अन्य पार्टी के लिए इस सीट को जीतना आसान नहीं है.

---विज्ञापन---

कुचायकोट में रजिस्टर्ड वोटर्स कितने हैं?

2020 के विधानसभा चुनाव में कुचायकोट में कुल 3,23,263 रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जिसमें 59,037 फीसदी मुस्लिम वोटर्स और 31,468 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 तक ये वोटर्स 3,31,795 हो गए थे.

07:22 (IST) 14 Nov 2025
Kuchaikote Election Result 2025: लगातार 3 बार जनता दल (यूनाइटेड) को मिली जीत

2008 से कुचायकोट सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा है. लगातार तीन बार जनता दल (यूनाइटेड) यहां पर जनता का दिल जीतने में कामयाब रही है.

06:15 (IST) 14 Nov 2025
Kuchaikote Election Result 2025: 8 बजे से होगी मतगणना

आज सुबह 8 बजे से बिहार में मतगणना शुरू हो जाएगी. इस सीट पर JDU के अमरेंद्र कुमार पांडे का मुकाबला जन सुराज पार्टी के विजय कुमार चौबे और इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरि नारायण सिंह से है.

First published on: Nov 14, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.