केसरिया सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग हुई. शालिनी मिश्रा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थी और पहले राउंड से ही शालिनी और दूसरे नंबर के प्रतिद्वंदी के बीच हजारों वोटों का अंतर रहा. आखिरकार शालिनी मिश्रा जीतीं और उन्हें 78192 वोट मिले, वहीं विकासशील इंसान पार्टी के वरुण विजय को 61852 वोट मिले. दोनों की हार जीत का अंतर 16340 वोटों का रहा. तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के नाज अहमद शान रहे, जिन्हें 11206 वोट मिले थे.
Kesaria Election Result 2025: बिहार की केसरिया विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर अगले 5 साल के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) की शालिनी मिश्रा विधायक बन गई हैं. आज सुबह ठीक 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी और सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए थे. डाक मतपत्र गिने जाने के बाद EVM मशीनें खुलीं और वोटों की काउंटिंग शुरू हुई, उसके बाद रुझान आने लगे.
केसरिया सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग हुई. शालिनी मिश्रा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थी और पहले राउंड से ही शालिनी और दूसरे नंबर के प्रतिद्वंदी के बीच हजारों वोटों का अंतर रहा. आखिरकार शालिनी मिश्रा जीतीं और उन्हें 78192 वोट मिले, वहीं विकासशील इंसान पार्टी के वरुण विजय को 61852 वोट मिले. दोनों की हार जीत का अंतर 16340 वोटों का रहा. तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के नाज अहमद शान रहे, जिन्हें 11206 वोट मिले थे.
यहां पढ़ें सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे…
बता दें कि केसरिया विधानसभा सीट पर दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन केसरिया में जीत इस बार किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं थी। पिछले चुनाव यानी साल 2020 में जेडीयू के टिकट पर शालिनी मिश्रा ने चुनाव जरूर जीता था, लेकिन आरजेडी प्रत्याशी से जीत का अंतर ज्यादा नहीं था। वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी तीसरे नंबर पर थी।
2015 में यहां से आरजेडी को जीत मिली थी, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। तब भी जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था। अब चिराग एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं आरजेडी ने यह सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दे दी।
इस बार के उम्मीदवार
एनडीए गठबंधन की तरफ से यह सीट जेडीयू के खाते में गई और जेडीयू ने शालिनी मिश्रा को मैदान में उतारा। इसके अलावा महागठबंधन ने यह सीट अपने सहयोगी दल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दी है और मुकेश सहनी ने वरुण विजय को टिकट दी। इस सीट पर आरजेडी का काफी मतदाता हैं, लेकिन वीआईपी के लिए यह नुकसानदायक साबित हुआ।
साल 2020 के परिणाम
साल 2020 में यह सीट जेडीयू के खाते में गई थी। जेडीयू की शालिनी मिश्रा ने 40,129 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर आरजेडी के संतोष कुशवाहा रहे थे, जिन्हें 30,992 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रही। एलजेपी के राम शरण प्रसाद यादव को 18 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| शालिनी मिश्रा | जेडीयू | 40,129 (जीत) |
| संतोष कुशवाहा | आरजेडी | 18,771 (हार) |
साल 2015 के परिणाम
साल 2015 में यह सीट आरजेडी के खाते में आई थी। आजेडी के डॉ राजेश कुमार को 62 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 46 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। सीपीआई से राम शरण यादव को 11 हजार वोट मिले थे।
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| डॉ राजेश कुमार | आजेडी | 62,562 (जीत) |
| राम शरण यादव | सीपीआई | 11,771 (हार) |
बिहार की केसरिया विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड की शालिनी मिश्रा दूसरी बार चुनाव जीती हैं. साल 2020 का चुनाव भी उन्होंने जीता था और विधायक बनी थीं
केसरिया विधानसभा सीट से नीतीश कुमार की जेडीयू को पहली जीत मिली है. जेडीयू की उम्मीदवार शालिनी मिश्रा जीत गई हैं. उन्होंने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के वरुण विजय को हराया है.
बिहार की केसरिया विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू की शालिनी मिश्रा 7050 वोटों से आगे चल रही हैं, वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के वरुण विजय दूसरे नंबर पर हैं और तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के नाज अहमद खान हैं.
केसरिया विधानसभा सीट पर जेडीयू की उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने बढ़त कायम रखी हुई है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के वरुण विजय पीछे चल रहे हैं.
केसरिया विधानसभा सीट पर ईवीएम वोटों की काउंटिंग जारी है और शुरुआती रुझानों में जनता दल यूनाइटेड की शालिनी मिश्रा आगे हैं.
2015 की तो यहां से आरजेडी को जीत मिली थी, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। तब भी जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था। अब चिराग एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं आरजेडी ने यह सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दे दी है।
केसरिया विधानसभा क्षेत्र में दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन केसरिया में जीत इस बार किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होगी। पिछले चुनाव यानी 2020 में जेडीयू के टिकट पर शालिनी मिश्रा ने चुनाव जरुर जीता था लेकिन आरजेडी प्रत्याशी से जीत का अंतर ज्यादा नहीं था। वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी भी तीसरे नंबर पर थी।
बिहार की केसरिया विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है और सबसे पहले पोस्ट बैलेट गिने जो रहे हैं. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम मशीनें खुलेंगी और वोटों की गिनती शुरू होगी. काउंटिंग शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही रुझान आने लगेंगे.










