---विज्ञापन---

बिहार
live

Keoti Election Result 2025 LIVE: क्या भाजपा बचा पाएगी केवटी की कुर्सी या बाजी मार ले जाएगी राजद? शुरू हुई वोटों की गिनती

Keoti Election Result 2025 LIVE: बिहार के दरभंगा जिले का विधानसभा क्षेत्र है केवटी जिसपर पिछले कुछ सालों में भाजपा और राजद का दबदबा दिखा है. देखना दिलचस्प होगा कि इन चुनावों में जीत किसकी होगी.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 14, 2025 08:06
KEOTI results
केवटी के नतीजे कुछ ही देर में घोषित कर दिए जाएंगे.

Keoti Election Result 2025 LIVE: बिहार के केवटी विधानसभा क्षेत्र के दो चरणों में चुनाव हुए हैं जिसके पहले चरण में 5 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है और आज कुछ घंटों में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस सीट पर इस साल भाजपा, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन का आपस में मुकाबला है. मुख्य प्रत्याशियों में जनसुराज के बिल्टू साहनी, भाजपा के डॉ. मुरारी मोहन झा और राजद के डॉ. फिरोज फातमी हैं. पिछले कुछ चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (NDA गठबंधन) और राष्ट्रीय जनता दल (महागठबंधन) के बीच ही मुकाबला केंद्रित रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कुर्सी किसकी होती है.

केवटी विधानसभा चुनाव 2025 के प्रत्याशी

मुख्य प्रत्याशियों में भाजपा के मुरारी मोहन झा हैं जो केवटी के वर्तमान विधायक हैं और एकबार फिर भाजपा (BJP) की टिकट पर खड़े हुए हैं. मुरारी मोहन झा केवटी के प्रमुख और लोकप्रिय नेताओं में आते हैं. जनसुराज के बिल्टू साहनी और राजद से डॉ. फिरोज फातमी भी चुनावी मैदान में खड़े हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी

केवटी विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे

---विज्ञापन---

साल 2020 में केवटी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने मुरारी मोहन झा को केवटी से विजेता बनाया था. भाजपा के मुरारी मोहन झा को कुल 76,372 वोट मिले थे. दूसके स्थान पर कांटे की टक्कर दे रहे थे राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी जिन्हें 71,246 वोट्स मिले थे. इसके बाद 3,304 वोट्स के साथ IND के योगेश रंजन थे.

प्रत्याशी वोटपार्टी
मुरारी मोहन झा76,372BJP
अब्दुल बारी सिद्दीकी71,246RJD
योगेश रंजन3,304IND

केवटी विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

साल 2015 में केवटी से राजद ने जीत हासिल की थी. फराज फातमी ने 68,601 वोट्स के साथ कुर्सी अपने नाम की थी. वहीं, भाजपा के अशोक कुमार यादव को 60,771 वोट मिले थे और राम चंद्र शाह 2,176 वोट्स के साथ तीसरे स्थान पर थे.

प्रत्याशी वोट्सनतीजे
फराज फातमी68,601RJD
अशोक कुमार यादव60,771BJP
राम चंद्र शाह 2,176CPI

केवटी का राजनीतिक समीकरण

केवटी विधानसभा क्षेत्र के चुनावी इतिहास की चर्चा करें तो यहां की निर्वाचन क्षेत्र संख्या 86 है. मिथिलांचल की राजनीति में केवटी का खास स्थान है और यहां चुनावी मुकाबले कांटे के होते हैं. यहां किसी दल का स्थायी दबदबा नहीं रहा है. पिछले कुछ चुनावों को देखें तो मुख्य मकाबलता भारतीय जनता पार्टी (एनडीए गठबंधन) और राष्ट्रीय जनता दल (महागठबंधन) के बीच देखा गया है. इसके अलावा, उम्मीदवारों की व्यक्तिगत छवि नतीजों पर अत्यधिक असर डालती देखी गई है.

केवटी का मतदाता आधार

केवटी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है और यहां कि अधिकांश आबादी कृषि से संबंधित समस्याओं से संबंधित गतिविधियों पर निर्भर करती है. इसके अतिरिक्त, चुनावी दृष्टिकोण का मतदाता आधार विविधता वाला है. यहां मुस्लिम और यादव मतदाताओं की बड़ी संख्या है. इसके अलावा, ब्राह्मण, राजपूत और अन्य सवर्ण जातियों का प्रभाव देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें- Minapur Election Result 2025 LIVE: मीनापुर में फिर RJD का परचम लहराएगा या बदलेगा समीकरण

08:50 (IST) 14 Nov 2025
Keoti Election Result 2025 LIVE Update

साल 2020 में केवटी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने मुरारी मोहन झा को केवटी से विजेता बनाया था. भाजपा के मुरारी मोहन झा को कुल 76,372 वोट मिले थे.

08:27 (IST) 14 Nov 2025
Keoti Election Result 2025 LIVE Updates

केवटी में शुरू हुई वोटों की गिनती.

07:37 (IST) 14 Nov 2025
Keoti Election Result 2025 LIVE Updates

केवटी में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को हो चुके हैं. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और पता चलेगा किसके नाम होगी केवटी की कुर्सी.

07:12 (IST) 14 Nov 2025
Keoti Election Result LIVE Updates

केवटी की कुर्सी के लिए इस साल भाजपा, जेडीयू, एलजेपी, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन का आपस में मुकाबला है.

First published on: Nov 14, 2025 06:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.