Rajwinder Singh Bhatti: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
1990 IPS बैच के अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी बने बिहार के नए DGP@amitabhojha pic.twitter.com/rE7PBXkvWW
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2022
बता दें कि बिहार के डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो जाएगा। अब राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। राजविंदर भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर तैनात थे।
और पढ़िए – INS Mormugao: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- भारत इस काम में बनेगा भविष्य का माहिर खिलाड़ी
बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में रहा था अहम रोल
1990 बैच के आइपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक कड़क अफसर की है। सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी को सीवान का एसपी बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में भट्टी का बड़ा योगदान था।
पांच नवंबर 2005 को एसपी भट्टी की ओर से शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टर गौरी कुमारी को सौंपी गई थी। गौरी ने शहाबुद्दीन को दिल्ली वाले आवास से गिरफ्तार किया था। इस वक्त एसपी भट्टी सीवान में बैठकर पूरे ऑपरेशन को ऑपरेट कर रहे थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें