बिहार विधानसभा चुनाव में अब चर्चित आईपीएस ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. चर्चित सुपर कॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अररिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय से नामांकन के लिए अपना एनआर कटवा लिया है. वह अररिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
शिवदीप लांडे ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन करेंगे और अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य को आजमाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां की जनता से अपील करने आए हैं कि जाति धर्म से ऊपर उठकर ऐसे प्रत्याशियों को मतदान करें जो उनके विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सकें.
पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सोच में बदलाव लाकर मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पार्टी हिंद सेना का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन निर्वाचन विभाग को दिया था लेकिन सात माह के दौरान रजिस्ट्रेशन पार्टी का नहीं हो पाया. ऐसे में उन्होंने पार्टी को आगे मजबूती से लाने के लिए खुद ही चुनाव मैदान में उतरने का मूड बनाया और अररिया से चुनाव लड़ने का विचार बनाया है.
अपने समर्थकों से शिवदीप लांडे ने कहा है कि अगर उनके समर्थक चुनाव लड़ना चाहते हैं तो व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए वह चुनाव में कैंपेन करने का काम करेंगे. वह प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अररिया जिले में तैनात रहे हैं और अब प्रतिनिधि के रूप में जनता के सेवा के लिए चुनावी मैदान में आए हैं.
2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी लांडे ने पिछले साल VRS ले लिया था. दो भाइयों में बड़े, लांडे ने महाराष्ट्र से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. पहले उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए हुआ और उन्होंने कुछ समय तक वहीं काम किया. इसी दौरान उन्होंने दोबारा यूपीएससी परीक्षा पास की और उन्हें आईपीएस के रूप में बिहार कैडर आवंटित किया गया.