---विज्ञापन---

अररिया में मिड-डे मील में निकला मरा हुआ सांप! खाना खाते ही बीमार पड़े 100 बच्चे, जांच के आदेश

Araria News: बिहार के अररिया जिले के एक स्कूल में मिड-डे मील का खाला खाने के बाद 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मिड-डे मील में एक मरा हुआ सांप पाया गया था। हालांकि फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 28, 2023 14:09
Share :
Bihar News, Araria News, Mid Day Meal, Bihar School, Bihar Hindi News, Crime News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Araria News: बिहार के अररिया जिले के एक स्कूल में मिड-डे मील का खाला खाने के बाद 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मिड-डे मील में एक मरा हुआ सांप पाया गया था। हालांकि फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

हालत बिगड़ते ही भर्ती कराए बच्चे

जानकारी के मुताबिक यह घटना अररिया के जोगबनी नगर परिषद के तहत आने वाले अमौना के एक सरकारी स्कूल की है। अररिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राजकुमार ने बताया कि मिड-डे मील खाने वाले सभी बीमार स्कूली बच्चों को फोर्ब्सगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्र सुरक्षित हैं।

---विज्ञापन---

जांच के बाद कठोर कार्रवाई का आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि एक एनजीओ को स्कूल में मिड-डे मील आपूर्ति का काम सौंपा गया था। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। लापरवाही पाई जाने पर एनजीओ का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।

… तब तक खाना खा चुके थे 100 बच्चे

हालांकि, डीईओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया एनजीओ की लापरवाही ही सामने आई है। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र ने मिड-डे मील में मरा हुआ सांप देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक करीब 100 बच्चे खाना खा चुके थे।

---विज्ञापन---

इलाज के बाद घर भेजे बच्चे

इसके बाद एक एक करके बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। सभी को फोर्ब्सगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे सुरक्षित हैं। इलाज और कुछ घंटे निगरानी के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। स्कूल पहुंचे डीईओ ने शिक्षकों और कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली है।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 28, 2023 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें