शुरुआती रुझानों में दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी को बढ़त, लगातार आगे.
Darbhanga Election Result 2025 LIVE: बिहार के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है दरभंगा. यह बिहार का पांचवा सबसे बड़ा शहर है. दरभंगा को मिथिलांचल का हृदय माना जाता है. दरभंगा को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है. दरभंगा के वर्तमान विधायक सजंय सरावगी भाजपा (BJP) के टिकट पर 2005 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं और विधायक बने हैं. दरभंगा सीट पर बीजेपी, एलजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती होने लगेगी और फैसला होगा कि इस बार दरभंगा की कुर्सी किसकी होगी.
दरभंगा विधानसभा के मुख्य प्रत्याशी
बिहार के दरभंगा क्षेत्र से साल 2025 में चुनावी मैदान में जनसुराज से आरके मिश्रा, भाजपा से श्री संजय सरावगी और महागठबंधन-अन्य से उमेश सहनी मुकाबले में हैं.
यह भी पढ़ें – Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE: दरभंगा ग्रामीण में चौथी जीत की तलाश में ललित कुमार, जनसुराज और जेडीयू दे रहे टक्कर
दरभंगा विधानसभा 2020 के नतीजे
साल 2020 में दरभंगा विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ इस तरह थे, विजेता भाजपा के संजय सरावगी थे जिन्हें 84,144 वोट मिले थे, दूसरे स्थान पर राजद के अमरनाथ गामी थे जिन्होंने 73,505 वोट अपने नाम किए थे और तीसरे स्थान पर इंडिपेंडेंट आईएनडी के शंकर कुमार झा को 2,757 वोट मिले थे.
| प्रत्याशी | वोट्स | नतीजे |
|---|---|---|
| संजय सरावगी | 84,144 | BJP |
| अमर नाथ गामी | 73,505 | RJD |
| शंकर कुमार झा | 2,757 | IND |
दरभंगा विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
साल 2015 में दरभंगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय सरावगी को 77,776 वोटों से जीत मिली थी. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के ओम प्रकाश खेरिया थे जिनके हिस्से कुल 70,316 वोट्स आए थे. तीसरे हिस्से पर इंडिपेंडेंट (IND) के जगदीश शाह रहे थे.
| प्रत्याशी | वोट्स | नतीजे |
|---|---|---|
| संजय सरावगी | 77,776 | BJP |
| ओम प्रकाश खेरिया | 70,316 | RJD |
| जगदीश शाह | 2,757 | IND |
दरभंगा के मतदाता
दरभंगा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत का फैसला यहां के मतदाताओं पर निर्भर करता है. दरभंगा एक प्रमुख शहरी केंद्र है जहां के चुनावी मुद्दे और मतदाताओं की चिंताएं ग्रामीण इलाकों से अलग होती हैं. यहां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं क्योंकि दरभंगा की कुर्सी पूरे मिथिलांचल की राजनीति को प्रभावित कर सकती है. दरभंगा के मतदाता नागरिक सुविधाओं को लेकर भी मुखर हैं. यहां शहरी प्रबंधन, ट्रैफिक और गंदगी मतादाताओं की चिंताओं में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी
साल 2020 के चुनावों में विजेता भाजपा के संजय सरावगी थे जिन्हें 84,144 वोट मिले थे और दूसरे स्थान पर राजद के अमरनाथ गामी थे जिन्होंने 73,505 वोट अपने नाम किए थे.
दरभंगा में शुरू हुई वोटों की गिनती, कुछ ही देर में आएंगे चुनावी नतीजे.
दरभंगा में बीजेपी, एलजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मिथिलांचल का ह्रदय कहे जाने वाले दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को पहले चरण के मदतान हुए थे.










