दानापुर में वोटों की गिनती खत्म हो गई है. दानापुर सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव ने जीत हासिल की है, उन्हें 119877 वोट मिले हैं.
Danapur Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार की दानापुर विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला हो चुका है. आपको बता दें कि बिहार की सभी सीटों के लिए आज 14 नवंबर को 8 बजे मतगणना शुरू हुई. यह पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बिहार की 243 में से दानापुर विधानसभा का सीट क्रमांक 186 है. आपको बता दें, दानापुर, पटना जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है. इस सीट पर सीधा मुकाबला BJP के राम कृपाल यादव और RJD के रीतलाल राय के बीच रहा, जिसमें राम कृपाल यादव ने रीतलाल राय को 25,591 वोटों से हराया.
दानापुर की जनसंख्या में 92.72% हिंदू और 6.48% मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं और यहां जातीय समीकरण, सामाजिक समीकरण और राजनीतिक इतिहास काफी मायने रखते हैं. यहां की कुल साक्षरता दर 78.4% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 84.54% और महिला साक्षरता 71.39% है.
2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीता लाल राय ने जीत हासिल की थी. तब उनके सामने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा देवी थीं. आरजेडी प्रत्याशी को 48 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे. जबकि आशा देवी को लगभग 40 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि दानापुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है.
क्या है दानापुर का राजनीतिक इतिहास
आजादी के बाद से 80 के दशक तक दानापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन साल 1985 के बाद यहां जनता दल ने अपना दबदबा बना लिया. इसके बाद भाजपा ने यहां अपना डेरा जमा लिया. साल 2005 से यहां बीजेपी जमी थी, जिसके बाद साल 2020 में आरजेडी ने बदल दिया था. अब इस बार देखना है कि कौन सी पार्टी जनता का विश्वास मत जीत पाती है.
Danapur Election Result 2025 Live Updates: दानापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव 113529 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार रीत लाल रॉय 86358 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
दानापुर विधानसभा सीट से BJP के राम कृपाल यादव लीड कर रहे है, यदि यह बढ़त कायम रहती है, तो जीत निश्चित है।
राम कृपाल यादव (BJP) - 1,08,979
रीतलाल राय (RJD) - 83,388
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP के राम कृपाल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी RJD के रीतलाल राय से 25,591 वोटों से आगे हैं।
दानापुर विधानसभा सीट से BJP के राम कृपाल यादव चुनावी मतगणना में जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
राम कृपाल यादव (BJP) - 68,862
रीतलाल राय (RJD) - 61,166
ताजा आंकड़ों के मुताबी, राम कृपाल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीतलाल राय से 7,696 वोटों से आगे हैं।
दानापुर से ताजा मतगणना रुझान... RJD और BJP में कांटे की टक्कर
रीतलाल राय (RJD) - 54,724
राम कृपाल यादव (BJP) - 53,261
वोटों का अंतर - 1,463
Danapur Election Result 2025 Live Updates: दानापुर में दूसरे स्थान पर चल रहे भाजपा के राम कृपाल यादव के लिए हालात मुश्किल दिख रहे हैं. राजद के रीत लाल रॉय फिलहाल राम कृपाल यादव से 7736 वोटों की भारी बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं.
Danapur Election Result 2025 Live Updates: राजद के रीत लाल रॉय 46676 वोटों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
Danapur Election Result 2025 Live Updates: रामकृपाल यादव फिलहाल दानापुर से पीछे चल रहे हैं. राम कृपाल यादव को अब तक 34278 वोट मिले हैं और वह राजद के रीत लाल रॉय से पीछे हैं, जिन्हें 44331 वोट मिले हैं.
ताजा रुझानों के मुताबिक, दानापुर से RJD के रीतलाल यादव भारी मतों से आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन दोनों प्रत्याशियों के बीच लगभग 10 हजारों वोटों का अंतर होने की संभावना है।
दानापुर में मतगणना जारी है। RJD के रीतलाल राय और BJPके रामकृपाल यादव में कांटे की टक्कर दिख रही है। अभी रीतलाल राय अपने प्रतिद्वंदी से आगे दिख रहे हैं। हालांकि अभी कोई आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
Danapur Election Result 2025 Live : शुरुआती रुझानों में दानापुर से बीजेपी एनडीए 100 के पार पहुंच गई है.
दानापुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू होने आरंभिक दौड़ में लगभग एक घंटे बाद रुझान कुछ-कुछ स्पष्ट होने लगा है। चुनावी रुझान सामने आने लगे हैं। प्रारंभिक रुझान यह बता रहा है कि बेहद स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीजेपी को लीड मिलती दिख रही है। इस विधानसभा सीट से चुनावी दौड़ में अभी BJP के रामकृपाल यादव आगे हैं. हालांकि आधिकारिक अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
Danapur Election Result 2025 Live : शुरुआती रुझानों में दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल आगे चल रहे थे. लेकिन अब आरजेडी के रीतलाल आगे चल रहे हैं.
Danapur Election Result 2025 LIVE Updates: दानापुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में रुझान और नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रारंभिक रुझान बेहद स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीजेपी को लीड मिलती दिख रही है। अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं।










